जोधपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रिश्तेदार को आपसी लेनदेन के विवाद में जान से मारने की धमकी देने वाले युवक हो जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भांजे जसवंत सिंह कच्छवाहा के पुत्र प्रशांत कच्छवाहा ने महामंदिर पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दी और बताया कि नाजिम हुसैन नाम के युवक के साथ उनका आपसी लेनदेन था और वह युवक प्रशांत को पैसे नहीं दे रहा था.
इस रिपोर्ट पर पुलिस नाजिम हुसैन को थाने लेकर आई. जहां नाजिम हुसैन ने प्रशांत कच्छवाहा के पैसे तो दे दिए, लेकिन थाने में ही हंगामा करने लगा. जिस पर पुलिस ने नाजिम हुसैन को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस की जांच में सामने आया कि नाजिम हुसैन ने सोशल मीडिया पर हथियारों सहित कई फोटो अपलोड कर रखी है.
पढ़ें- रिश्ते शर्मसार! पैसों के लालच में पति ने पत्नी को बेचकर करवाया दुष्कर्म, गिरफ्तार
जिसके लिए स्पेशल टीम को पहले से ही हुसैन की तलाश थी. जिस पर पुलिस ने नाजिम को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अब पुलिस युवक से हथियार बरामद करने के प्रयास में जुटी है. नाजिम हुसैन के गिरफ्तारी के बाद से ही जोधपुर में सोशल मीडिया पर कुछ मैसेज वायरल होने लगे, जिसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रिश्तेदार होने के कारण नाजिम हुसैन को जबरन गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- JW Marriott होटल में कांग्रेस विधायकों पर नजर रखने के लिए पुलिस का अभेद सुरक्षा चक्र
जिस पर डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि प्रशांत कच्छवाहा की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया. साथ ही युवक नाजिम हुसैन की हथियार सहित फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इस पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत भी युवक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस गिरफ्तार किए गए युवक से हथियार बरामद करने के प्रयास में जुटी है. बता दें कि महामंदिर थाना पुलिस में रिपोर्ट पेश करने वाला युवक प्रशांत कच्छवाह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भांजे जसवंत सिंह कच्छवाहा का पुत्र है. जिसका नाजिम हुसैन के साथ पहले से कोई लेनदेन चल रहा था. जिसके विवाद को लेकर प्रशांत ने थाने में रिपोर्ट दी थी.