जोधपुर. जिले के कुड़ी थाना में शराब के नशे में कुछ महिलाओं ने रातभर हंगामा किया. इस दौरान शराब के नशे में महिलाओं और पुलिसकर्मियों के बीच कई बार धक्का मुक्की भी हुई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सूत्रों की मानें तो बीती रात को बाइक पर एक युवक और दो महिलाएं जा रहीं थी. लेकिन उनकी बाइक स्लिप हो गई और महिलाएं चोटिल हो गई. जिन्हें बासनी स्थित निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. इसके बाद तीनों ने साथ बैठकर शराब पी और फिर युवक ने दोनों महिलाओं को घर छोड़ दिया और खुद बाइक लेकर निकल गया. लेकिन नाकेबंदी पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक को शराब पी कर वाहन चलाने के लिए पुलिस एक्ट के तहत हिरासत में ले लिया.
पढ़ें- अभिनेत्री पायल रोहतगी के खिलाफ मामला दर्ज...नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप
वहीं, युवक को हिरासत में लेने की सूचना पर महिलाएं थाने पहुंच गई और हंगामा शुरु कर दिया. महिलाओं ने युवक को छोड़ने की मांग करते हुए नशे में पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की की. वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते है कि जहां महिलाएं पुलिसकर्मियों से नशे में गाली गलौज कर रही हैं तो वहीं, पुलिसकर्मी भी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, वायरल वीडियो को लेकर पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है.