ETV Bharat / state

आरएएस अधिकारी पति के विरुद्ध पत्नी ने दर्ज करवाया प्रताड़ना का मामला - प्रताड़ना का मामला

जोधपुर के महिला थाना पश्चिम में एक बैंक कर्मचारी पत्नी ने धौलपुर में पदस्थापित आरएसएस अधिकारी पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया (Woman filed dowry harassment case in Jodhpur) है. पत्नी ने पति पर अन्य महिला अधिकारी से संबंध का भी आरोप लगाया है.

Woman filed dowry harassment case in Jodhpur
आरएएस अधिकारी पति के विरुद्ध पत्नी ने दर्ज करवाया प्रताड़ना का मामला
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 3:39 PM IST

जोधपुर. शहर के महिला थाना पश्चिम में एक बैंक कर्मचारी पत्नी ने अपने आरएएस पति के खिलाफ उसे तंग व प्रताड़ित करने का मामला इस्तगासे से दर्ज करवाया (Woman filed dowry harassment case in Jodhpur) है. आरोप है कि धौलपुर में पदस्थापित आरएएस अधिकारी चेतन चौहान ने अपनी बेटी की जबरन टीसी कटवाने का भी प्रयास किया. इसके लिए स्कूल को मेल कर दिया था. पति पर अन्य किसी महिला अधिकारी के साथ संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है.

महिला थाना प्रभारी किरण गोदारा के अनुसार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के उद्यान अपार्टमेंट निवासी बैंक कर्मचारी शीना चौहान ने अपने पति चेतन चौहान के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासे पेश कर दहेज के लिए तंग और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जिस पर कोर्ट के आदेश से महिला थाना में एफआईआर दर्ज हुई है. जिसमें बताया गया है कि 6 फरवरी 2013 को दोनों की शादी हुई थी. इस शादी से 7 नवम्बर, 2013 को पुत्री का जन्म हुआ था.

पढ़ें: दहेज के लिए विवाहिता को भूखा-प्यासा रखा, मारपीट की और फिर करवा दिया गर्भपात...

पति चेतन चौहान ने अपनी शादी फाइव स्टार होटल या फार्म हाउस में शादी नहीं करने व लग्जरी कार देने को लेकर शीना को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. कई बार उसे बैंक की नौकरी छोड़ने के लिए भी दबाव बनाया. प​त्नी को अपने पति के किसी अन्य युवती के साथ चैट करने की जानकारी मिली थी. पत्नी ने मार्च 2021 में पति को घर पर किसी महिला अधिकारी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था. इसको लेकर दोनों में विवाद हुआ था.

पढ़ें: दहेज प्रताड़ना के बाद गायब हुए बहरोड़ के सहायक कलेक्टर का आवास सात साल बाद खोला गया

गत वर्ष 4 दिसम्बर को पति जोधपुर में पत्नी के घर गया, जहां उसके साथ मारपीट की. दोनों के बीच लगातार विवाद चलने लगा. हाल ही में सितम्बर 2022 में पति ने पुत्री की स्कूल छुड़वाने के लिए स्कूल प्रशासन को ई-मेल से टीसी के लिए आवेदन कर दिया था. थानाधिकारी किरण गोदारा का कहना है कि धौलपुर में पदस्थापित आरएएस अधिकारी के खिलाफ पत्नी ने एफआइआर दर्ज करवाई है. दोनों के बीच काउंसलिंग करवाने का प्रयास किया गया था, लेकिन समझौता नहीं हो पाया.

जोधपुर. शहर के महिला थाना पश्चिम में एक बैंक कर्मचारी पत्नी ने अपने आरएएस पति के खिलाफ उसे तंग व प्रताड़ित करने का मामला इस्तगासे से दर्ज करवाया (Woman filed dowry harassment case in Jodhpur) है. आरोप है कि धौलपुर में पदस्थापित आरएएस अधिकारी चेतन चौहान ने अपनी बेटी की जबरन टीसी कटवाने का भी प्रयास किया. इसके लिए स्कूल को मेल कर दिया था. पति पर अन्य किसी महिला अधिकारी के साथ संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है.

महिला थाना प्रभारी किरण गोदारा के अनुसार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के उद्यान अपार्टमेंट निवासी बैंक कर्मचारी शीना चौहान ने अपने पति चेतन चौहान के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासे पेश कर दहेज के लिए तंग और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जिस पर कोर्ट के आदेश से महिला थाना में एफआईआर दर्ज हुई है. जिसमें बताया गया है कि 6 फरवरी 2013 को दोनों की शादी हुई थी. इस शादी से 7 नवम्बर, 2013 को पुत्री का जन्म हुआ था.

पढ़ें: दहेज के लिए विवाहिता को भूखा-प्यासा रखा, मारपीट की और फिर करवा दिया गर्भपात...

पति चेतन चौहान ने अपनी शादी फाइव स्टार होटल या फार्म हाउस में शादी नहीं करने व लग्जरी कार देने को लेकर शीना को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. कई बार उसे बैंक की नौकरी छोड़ने के लिए भी दबाव बनाया. प​त्नी को अपने पति के किसी अन्य युवती के साथ चैट करने की जानकारी मिली थी. पत्नी ने मार्च 2021 में पति को घर पर किसी महिला अधिकारी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था. इसको लेकर दोनों में विवाद हुआ था.

पढ़ें: दहेज प्रताड़ना के बाद गायब हुए बहरोड़ के सहायक कलेक्टर का आवास सात साल बाद खोला गया

गत वर्ष 4 दिसम्बर को पति जोधपुर में पत्नी के घर गया, जहां उसके साथ मारपीट की. दोनों के बीच लगातार विवाद चलने लगा. हाल ही में सितम्बर 2022 में पति ने पुत्री की स्कूल छुड़वाने के लिए स्कूल प्रशासन को ई-मेल से टीसी के लिए आवेदन कर दिया था. थानाधिकारी किरण गोदारा का कहना है कि धौलपुर में पदस्थापित आरएएस अधिकारी के खिलाफ पत्नी ने एफआइआर दर्ज करवाई है. दोनों के बीच काउंसलिंग करवाने का प्रयास किया गया था, लेकिन समझौता नहीं हो पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.