जोधपुर. शहर में सोमवार को विद्यार्थी मित्र परिषद की ओर से जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर जोधपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. विद्यार्थी मित्रों का कहना है कि हाल ही में राजस्थान सरकार की ओर से पेश किए गए दूसरे बजट में विद्यार्थी मित्रों और संविदा कर्मियों को लेकर किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है. जिसको लेकर सभी विद्यार्थी मित्र संविदा कर्मियों में काफी रोष व्याप्त है.
विद्यार्थी मित्र जिलाध्यक्ष ने बताया कि विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों को स्थाई रोजगार का वादा राज्य सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था. उसके बावजूद भी विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायकों की समस्या जस की तस बनी हुई है. जिसके चलते सभी विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायकों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है.
विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायकों ने जोधपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पंचायत सहायकों की कार्य अवधि बढ़ाने के आदेश जारी करवाते हुए स्थाई समाधान करने की मांग की है. साथ ही पंचायत सहायकों का एक विभाग करते हुए मानदेय 24 हजार165 रुपए करने की भी मांग की है. साथ ही सर्वोच्च न्यायालय में अटकी विद्यालय सहायक भर्ती की पैरवी करवाकर स्थाई रोजगार जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने की मांग की है.
पढ़ें- जोधपुर: थानों से बाइक चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, दो गिरफ्तार, 57 बाइक बरामद
विद्यार्थी मित्र जोधपुर जिला अध्यक्ष ने बताया कि अगर समय रहते उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायकों की ओर से विधानसभा तक पहुंच कर उग्र आंदोलन और प्रदर्शन किए जाएंगे. जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.