ETV Bharat / state

जोधपुर: 'आशा' निभा रही हैं परिवार नियोजन में महत्वपूर्ण भूमिका - जोधपुर खबर

अटल सेवा केंद्र से आयोजित की गई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी ब्लॉक की आशाओं को उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. आशाओं को आगामी जनवरी 2020 में मिशन इंद्रधनुष वितरण और राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए पाबंद किया गया.

jodhpur news,  video conference with aasha team jodhpur,  जोधपुर खबर,  आषा टीम के साथ वीडियो कांफ्रेंस जोधपुर
अटल सेवा केंद्र से आयोजित की गई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 5:28 PM IST

जोधपुर. पाल रोड भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पंचायत समिति में आशाओं से संवाद के पहले चरण में अटल सेवा केंद्र से आयोजित की गई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी ब्लॉक की आशाओं को इंजेक्टबल कॉन्ट्रासेप्टिव और पीपीआइयूसीडी का परिवार नियोजन में अधिक उपयोग करने को ले कर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया.

अटल सेवा केंद्र से आयोजित की गई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग

सीएससी सुपरवाइजर किरण ने बताया कि आशाओं के उनके कार्यों के बारे में नॉलेज नहीं होने के लिए वीडियो कांप्रेसिंग का आयोजन किया गया था. साथ ही नसबंदी केस, पीपीआइयूसीडी, गर्भ निरोधक और परिवार कल्याण सेवाओं के बारे में वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा जानकारी दी गई. साथ ही आशाओं से पांच चरणों में वीडियो कांप्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अजमेर: पुलिस लाइन में सम्पन्न हुई स्टाफ काउंसिल बैठक, साइकिल की जगह मोटरसाइकिल भत्ता देने पर हुई चर्चा

जोधपुर जिले में कार्यरत 2043 आशा सहयोगिनियों ने 1 अप्रैल 2019 से नवंबर 2019 तक 3208 नसबंदी के केस देखे. साथ ही 2 हजार 937 पीआआइयूसीडी गर्भ निरोधक ने लगातार परिवार नियोजन में अपनी भूमिका अदा की है. आशाओं को आगामी जनवरी 2020 में मिशन इंद्रधनुष वितरण और राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए पाबंद किया गया. इस वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान लूणी ब्लॉक की आशाओं ने इसमें भाग लिया.

जोधपुर. पाल रोड भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पंचायत समिति में आशाओं से संवाद के पहले चरण में अटल सेवा केंद्र से आयोजित की गई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी ब्लॉक की आशाओं को इंजेक्टबल कॉन्ट्रासेप्टिव और पीपीआइयूसीडी का परिवार नियोजन में अधिक उपयोग करने को ले कर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया.

अटल सेवा केंद्र से आयोजित की गई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग

सीएससी सुपरवाइजर किरण ने बताया कि आशाओं के उनके कार्यों के बारे में नॉलेज नहीं होने के लिए वीडियो कांप्रेसिंग का आयोजन किया गया था. साथ ही नसबंदी केस, पीपीआइयूसीडी, गर्भ निरोधक और परिवार कल्याण सेवाओं के बारे में वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा जानकारी दी गई. साथ ही आशाओं से पांच चरणों में वीडियो कांप्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अजमेर: पुलिस लाइन में सम्पन्न हुई स्टाफ काउंसिल बैठक, साइकिल की जगह मोटरसाइकिल भत्ता देने पर हुई चर्चा

जोधपुर जिले में कार्यरत 2043 आशा सहयोगिनियों ने 1 अप्रैल 2019 से नवंबर 2019 तक 3208 नसबंदी के केस देखे. साथ ही 2 हजार 937 पीआआइयूसीडी गर्भ निरोधक ने लगातार परिवार नियोजन में अपनी भूमिका अदा की है. आशाओं को आगामी जनवरी 2020 में मिशन इंद्रधनुष वितरण और राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए पाबंद किया गया. इस वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान लूणी ब्लॉक की आशाओं ने इसमें भाग लिया.

Intro:पाल रोड भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पंचायत समिति में आशाओं से वीसी के माध्यम से संवाद के पहले चरण के तहत अटल सेवा केंद्र से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से सभी ब्लॉक की आशाओं को इंजेक्टबल कॉन्ट्रासेप्टिव व पीपीआइयूसीडी का परिवार नियोजन में अधिक उपयोग को प्रोत्साहित देने के लिए प्रेरित किया !Body:किरण ने बताया कि आशाओं के उनके कार्यों के बारे में नॉलेज नहीं होने के लिए वीसी का आयोजन किया गया साथ ही नसबंदी केस, पीपीआइयूसीडी , गर्भनिरोधक, परिवार कल्याण सेवाओं के बारे में वीडियो कांप्रेसिंग द्वारा जानकारी दी गई ! साथ ही आशाओं से पांच चरणों में विसी के माध्यम से संवाद किया जाएगा ! जोधपुर जिले में कार्यरत 2043 आशा सहयोगिनियों ने 1 अप्रैल 2019 से नवंबर 2019 तक 3208 नसबंदी केस हुआ 2937 पीआआइयूसीडी गर्भनिरोधक लगातार परिवार नियोजन में अपनी भूमिका अदा की है आशाओं को आगामी जनवरी 2020 में मिशन इंद्रधनुष वितरण व राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए पाबंद किया गया ! इस वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान लूणी ब्लॉक की आशाओं ने भाग लिया !
बाईट/ डॉ किरण सीएससी सुपरवाइजरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.