जोधपुर. पाल रोड भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पंचायत समिति में आशाओं से संवाद के पहले चरण में अटल सेवा केंद्र से आयोजित की गई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी ब्लॉक की आशाओं को इंजेक्टबल कॉन्ट्रासेप्टिव और पीपीआइयूसीडी का परिवार नियोजन में अधिक उपयोग करने को ले कर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया.
सीएससी सुपरवाइजर किरण ने बताया कि आशाओं के उनके कार्यों के बारे में नॉलेज नहीं होने के लिए वीडियो कांप्रेसिंग का आयोजन किया गया था. साथ ही नसबंदी केस, पीपीआइयूसीडी, गर्भ निरोधक और परिवार कल्याण सेवाओं के बारे में वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा जानकारी दी गई. साथ ही आशाओं से पांच चरणों में वीडियो कांप्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : अजमेर: पुलिस लाइन में सम्पन्न हुई स्टाफ काउंसिल बैठक, साइकिल की जगह मोटरसाइकिल भत्ता देने पर हुई चर्चा
जोधपुर जिले में कार्यरत 2043 आशा सहयोगिनियों ने 1 अप्रैल 2019 से नवंबर 2019 तक 3208 नसबंदी के केस देखे. साथ ही 2 हजार 937 पीआआइयूसीडी गर्भ निरोधक ने लगातार परिवार नियोजन में अपनी भूमिका अदा की है. आशाओं को आगामी जनवरी 2020 में मिशन इंद्रधनुष वितरण और राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए पाबंद किया गया. इस वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान लूणी ब्लॉक की आशाओं ने इसमें भाग लिया.