ETV Bharat / state

जोधपुरः बालेसर में धूमधाम से मनाया गया विजय दिवस, पुष्प चक्र अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि - Victory Day in jodhpur

जोधपुर के बालेसर के निकटवृती फलोदी रोड फांटा स्थित वीर धोकल सिंह स्मृती भवन में सोमवार को विजय दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें वीर शहीदों को श्रदापूर्वक याद कर उनके जीवन दर्शन पर विचार प्रकट कियए गए.

jodhpur news, शहीदों की याद में मौन, जोधपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि, जोधपुर में विजय दिवस मनाया गया , बालेसर में विजय दिवस, rajasthan news
विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 10:11 PM IST

बालेसर (जोधपुर). विजय दिवस के मौके पर बालेसर में सोमवार को फलोदी रोड फांटा स्थित वीर धोकल सिंह स्मृती भवन से पूर्व सैनिकों ने जुलूस निकाला. जुलूस में उपस्थित जनसमूह ने तिरंगा झंडा हाथों में लेकर भारत माता के जयकारे लगाते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचे. वहां पर अमर ज्योती प्रज्ज्वलित कर के पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद दो मिनट का मौन रख कर सामुहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया.

विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया

बता दें कि सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर के सेल्यूट कर श्रदांजली दी. बाद में रैली के रूप में भारत माता के जयकारे लगाते हुऐ पुनः वीर धोकल सिंह स्मृति भवन पहुंचे. वहीं पूर्व सैनिकों ने ब्रिगेडियर उदय सिंह और वीर धोकल सिंह को पुष्प चक्र अर्पित किए गए.

कार्यक्रम में सैनिक कल्याण बोर्ड शेरगढ़ के सचिव कमाडेंट लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 16 दिसम्बर 1971 को हमारी सेना ने दुश्मनों को मारकर विजय प्राप्त की थी. उसी उपलक्ष्य में विजय दिवस मनाया जाता है. वहीं उन्होंने पूर्व सैनिकों की समस्यायें सुनी और उनको केंद्र एंव राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

पढ़ेंः जोधपुरः रायचूर कृषि विवि से आए स्टूडेंट्स, काजरी में सीखे उन्नत कृषि तकनीक के गुर

पूर्व सैनिक परिषद के उपाध्यक्ष केप्टन अमर सिंह इंदा ने सैनिक केंटीन पर पूर्व सैनिकों को आने वाली समस्याओं के बारे में बताया. केंटिन तक जाने वाली सड़क के मरम्मत कार्य करने, पूर्व सैनिकों की पेंशन, इसीएच से जुड़ी समस्याओं के समाधन के बारे में बताया.

वहीं इस मौके पर सैनिकों को स्मार्ट कार्ड नवीनीकरण, स्मार्ट कार्ड हेतु आवेदन, एसीएच द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही इस दौरान जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने शेरगढ़ के सचिव कमाडेंट लक्षमणसिंह, सैनिक कल्याण समिति के उपाध्यक्ष केप्टन अमर सिंह इंदा, सांग सिंह इंदा सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित रहे.

बालेसर (जोधपुर). विजय दिवस के मौके पर बालेसर में सोमवार को फलोदी रोड फांटा स्थित वीर धोकल सिंह स्मृती भवन से पूर्व सैनिकों ने जुलूस निकाला. जुलूस में उपस्थित जनसमूह ने तिरंगा झंडा हाथों में लेकर भारत माता के जयकारे लगाते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचे. वहां पर अमर ज्योती प्रज्ज्वलित कर के पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद दो मिनट का मौन रख कर सामुहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया.

विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया

बता दें कि सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर के सेल्यूट कर श्रदांजली दी. बाद में रैली के रूप में भारत माता के जयकारे लगाते हुऐ पुनः वीर धोकल सिंह स्मृति भवन पहुंचे. वहीं पूर्व सैनिकों ने ब्रिगेडियर उदय सिंह और वीर धोकल सिंह को पुष्प चक्र अर्पित किए गए.

कार्यक्रम में सैनिक कल्याण बोर्ड शेरगढ़ के सचिव कमाडेंट लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 16 दिसम्बर 1971 को हमारी सेना ने दुश्मनों को मारकर विजय प्राप्त की थी. उसी उपलक्ष्य में विजय दिवस मनाया जाता है. वहीं उन्होंने पूर्व सैनिकों की समस्यायें सुनी और उनको केंद्र एंव राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

पढ़ेंः जोधपुरः रायचूर कृषि विवि से आए स्टूडेंट्स, काजरी में सीखे उन्नत कृषि तकनीक के गुर

पूर्व सैनिक परिषद के उपाध्यक्ष केप्टन अमर सिंह इंदा ने सैनिक केंटीन पर पूर्व सैनिकों को आने वाली समस्याओं के बारे में बताया. केंटिन तक जाने वाली सड़क के मरम्मत कार्य करने, पूर्व सैनिकों की पेंशन, इसीएच से जुड़ी समस्याओं के समाधन के बारे में बताया.

वहीं इस मौके पर सैनिकों को स्मार्ट कार्ड नवीनीकरण, स्मार्ट कार्ड हेतु आवेदन, एसीएच द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही इस दौरान जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने शेरगढ़ के सचिव कमाडेंट लक्षमणसिंह, सैनिक कल्याण समिति के उपाध्यक्ष केप्टन अमर सिंह इंदा, सांग सिंह इंदा सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित रहे.

Intro:बालेसर (जोधपुर)_जोधपुर जिले के बालेसर कस्बे के निकटवृती फलोदी रोङ फांटा स्थित वीर धोकलसिंह स्मृती भवन में सोमवार को विजय दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें वीर शहीदों को श्रदापूर्वक याद कर उनके जीवन दर्शन पर विचार प्रकट किये।Body:वीओ---सोमवार को फलोदी रोङ फांटा स्थित ़ वीर धोकलसिंह स्मृती भवन से जिला सैनिक कल्याण बोर्ड शेरगढ के सचिव कमाडेंट लक्षमणसिंह, सैनिक कल्याण समिति के उपाध्यक्ष केप्टन अमरसिंह इंदा,पूर्व सैनिक परिषद के उगमसिंह धीरपुरा, लेफ्टिनेंट भवानीसिंह खियांसरिया ,केप्टन खींयाराम गेंवा , पूर्व सैनिक जबरसिंह इंदा, सांगसिंह इंदा कुई सहित सैंकङो पूर्व सैनिक हाथ में तिरंगा झंडा लिए भारत माता के जयकारे लगाते हुए विजयी जुलूस के रूप में शहीद स्मारक पर पहुंचे। वहां पर अमर ज्योती प्रज्ज्वलित कर ,पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदो को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद दो मिनट का मौन रखा एंव सामुहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। वही सैकङो पूर्व सैनिकों ने पुष्प अर्पित कर सेल्यूट कर श्रदांजली दी । बाद में रैली के रूप में भारत माता के जयकारे लगाते हुऐ पुनः वीर धोकलसिंह स्मृति भवन पहुँचे। वहीं पूर्व सैनिकों ने ब्रिगेडियर उदय सिंह एंव वीर धोकलसिंह को पुष्प चक्र अर्पित किए। वहीं पर आयोजित कार्यक्रम में सैनिक कल्याण बोर्ड शेरगढ के सचिव कमाडेंट लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 16 दिसम्बर 1971 को हमारी सेना ने दुश्मनों को मारकर विजय प्राप्त की थी। उसी उपलक्ष्य में विजय दिवस मनाया जाता हैं। वही उन्होने पूर्व सैनिकों की समस्याये सुनी। एंव उनको केंद्र एंव राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वही पूर्व सैनिक परिषद के उपाध्यक्ष केप्टन अमर सिंह इंदा ने सैनिक केंटीन पर पूर्व सैनिकों को आने वाली समस्याओं के बारे में बताया। केंटिन तक जाने वाली सङक के मरम्मत कार्य करने,पूर्व सैनिकों की पेंशन ,इसीएच से जुङी समस्याओं के समाधन के बारे में बताया । इस मौके सैनिको को स्मार्ट कार्ड नवीनीकरण, स्मार्ट कार्ड हेतु आवेदन,एसीएच द्वारा संचालित योजनाओं बारे मे ंजानकारी दी । इस मौके सुबेदार खेतसिंह , सुबेदार हरीसिंह,खेतसिंह,चेनसिंह , सहित सैकङो पूर्व सैनिक उपस्थित थें।
बाईट—01 केप्टन अमरसिंह इंदा उपाध्यक्ष सैनिक कल्याण समिति शेरगढConclusion:11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.