जोधपुर. फिल्म अभिनेता वरुण धवन गुरुवार को रुटिन फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे. जब उनसे पूछा गया, कि जेएनयू विवाद पर दीपिका पादुकोण ने वहां जाकर छात्रों का समर्थन किया है. क्या आप भी दीपिका के इस कदम को सपोर्ट करते हैं? इस पर वरुण धवन ने बोलने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, कि मैंने जो कहना था, वह मैं कह चुका हूं. मैं इस बारे में अबनहीं बोलूंगा.
उन्होंने कहा, कि मैं एक अभिनेता हूं और मेरा काम लोगों को खुश रखना है. 26 जनवरी आ रही है. मैं कुछ समय आर्मी के जवानों के साथ बिताने के लिए जा रहा हूं. आर्मी बेस पर रुकूंगा. फिर वरुण धवन जोधपुर से बाड़मेर के उत्तरलाई के आर्मी बेस के लिए रवाना हो गए. वो उत्तरलाई में 2 दिन रुकेंगे. इसके बाद वापस मुंबई जाएंगे.
पढ़ें. साल 1971 में पाक को दंड दिया गया था तो आज क्यों नहीं दिया जा सकता : तोगड़िया
वरुण धवन ने जेएनयू विवाद पर एक दिन पहले कहा था, कि इस तरह के हमले नहीं होने चाहिए. विश्वविद्यालयों में हमला करना बहुत गलत है. हम इस तरह की घटनाओं को लेकर सामान्य नहीं रह सकते.