ETV Bharat / state

जोधपुर : टीकाकरण अभियान फिर से शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा है खास ध्यान

जोधपुर जिले के भोपालगढ़ उपखंड में टीकाकरण अभियान को फिर से शुरू किया गया है. लॉकडाउन में अभियान बंद हो गया था. इस दौरान शिविरों में सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा जा रहा है. अलग-अलग समय पर शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को शिविर में बुलाया जा रहा है.

Bhopalgarh Municipality , vaccination campaign
टीकाकरण अभियान को फिर से किया गया शुरू
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 6:57 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). लॉकडाउन में शिशुओं के टीकाकरण अभियान को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद भोपालगढ़ क्षेत्र में एक बार फिर टीकाकरण अभियान को शुरू किया गया है. गुरुवार को भोपालगढ़ ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीकाकरण दिवस मनाया गया. इस दौरान 66 शिशुओं के टीके लगाए गए और गर्भवती महिलाओं की जांच की गई. लॉकडाउन में ठप पड़े टीकाकरण के अभियान को पिछले तीन गुरुवार से फिर से शुरू किया गया.

Bhopalgarh Municipality , vaccination campaign
टीकाकरण शिविरों में सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा जा रहा है

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि बच्चों के टीकाकरण के लिए नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में व्यवस्था की गई है. बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़े और कोरोना संक्रमण भी नहीं फैले, इसकी उचित व्यवस्था की गई है. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालगढ़ के प्रभारी डॉ. दीपक माथुर ने बताया की टीकाकरण दिवस के रूप में 5 साल तक के बच्चों को टीके लगाए गए और गर्भवती महिलाओं की जांच की गई. साथ ही गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान खान पान को लेकर कौन-कौनसी सावधानियां रखनी हैं, इसके बारे में बताया गया.

पढ़ें: Special : भरतपुर में कोरोना की भेंट चढ़ा 'दो बूंद जिंदगी की'...अन्य टीकाकरण भी प्रभावित

कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एएनएम, आशा सहयोगिनी और कार्यकर्ताओं की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अलग-अलग टाइम पर बुलाया जा रहा है. विभाग की तरफ से लाभार्थियों को फोन पर सूचित करके भी बुलाया जा रहा है, ताकि आंगनबाड़ी केंद्र पर एक ही समय में अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना हो और साथ ही प्रत्येक बच्चे को टीका लगाने के बाद हाथों को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे की सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी नहीं होगा और टीकाकरण अभियान भी सुचारू रूप से चलता रहेगा.

Bhopalgarh Municipality , vaccination campaign
अधिशासी अधिकारी की नियुक्ती

पहले अधिशासी अधिकारी की नियुक्ती...

प्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में शामिल भोपालगढ़ ग्राम पंचायत को हाल ही में स्वायत्त शासन विभाग की ओर से चतुर्थ श्रेणी के रूप में नगर पालिका घोषित किया गया था. ऐसे में गुरुवार को स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव दीपक नंदी की ओर से सहायक लेखा अधिकारी प्रथम अधिशाषी अधिकारी सुरेश चंद शर्मा को भोपालगढ़ नगर पालिका में नियुक्त किया गया है.

19 जून को स्वायत शासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर भोपालगढ़ नगरपालिका में ग्राम पंचायत भोपालगढ़ और बासनी थेडा को शामिल किया गया. 23 जुलाई को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से भोपालगढ़ ग्राम पंचायत को समाप्त करने के भी आदेश दिए जा चुके हैं.

भोपालगढ़ (जोधपुर). लॉकडाउन में शिशुओं के टीकाकरण अभियान को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद भोपालगढ़ क्षेत्र में एक बार फिर टीकाकरण अभियान को शुरू किया गया है. गुरुवार को भोपालगढ़ ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीकाकरण दिवस मनाया गया. इस दौरान 66 शिशुओं के टीके लगाए गए और गर्भवती महिलाओं की जांच की गई. लॉकडाउन में ठप पड़े टीकाकरण के अभियान को पिछले तीन गुरुवार से फिर से शुरू किया गया.

Bhopalgarh Municipality , vaccination campaign
टीकाकरण शिविरों में सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा जा रहा है

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि बच्चों के टीकाकरण के लिए नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में व्यवस्था की गई है. बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़े और कोरोना संक्रमण भी नहीं फैले, इसकी उचित व्यवस्था की गई है. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालगढ़ के प्रभारी डॉ. दीपक माथुर ने बताया की टीकाकरण दिवस के रूप में 5 साल तक के बच्चों को टीके लगाए गए और गर्भवती महिलाओं की जांच की गई. साथ ही गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान खान पान को लेकर कौन-कौनसी सावधानियां रखनी हैं, इसके बारे में बताया गया.

पढ़ें: Special : भरतपुर में कोरोना की भेंट चढ़ा 'दो बूंद जिंदगी की'...अन्य टीकाकरण भी प्रभावित

कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एएनएम, आशा सहयोगिनी और कार्यकर्ताओं की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अलग-अलग टाइम पर बुलाया जा रहा है. विभाग की तरफ से लाभार्थियों को फोन पर सूचित करके भी बुलाया जा रहा है, ताकि आंगनबाड़ी केंद्र पर एक ही समय में अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना हो और साथ ही प्रत्येक बच्चे को टीका लगाने के बाद हाथों को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे की सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी नहीं होगा और टीकाकरण अभियान भी सुचारू रूप से चलता रहेगा.

Bhopalgarh Municipality , vaccination campaign
अधिशासी अधिकारी की नियुक्ती

पहले अधिशासी अधिकारी की नियुक्ती...

प्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में शामिल भोपालगढ़ ग्राम पंचायत को हाल ही में स्वायत्त शासन विभाग की ओर से चतुर्थ श्रेणी के रूप में नगर पालिका घोषित किया गया था. ऐसे में गुरुवार को स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव दीपक नंदी की ओर से सहायक लेखा अधिकारी प्रथम अधिशाषी अधिकारी सुरेश चंद शर्मा को भोपालगढ़ नगर पालिका में नियुक्त किया गया है.

19 जून को स्वायत शासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर भोपालगढ़ नगरपालिका में ग्राम पंचायत भोपालगढ़ और बासनी थेडा को शामिल किया गया. 23 जुलाई को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से भोपालगढ़ ग्राम पंचायत को समाप्त करने के भी आदेश दिए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.