ETV Bharat / state

जोधपुर: उपसरपंच चुनाव में हंगामा, ग्रामीणों पर RO और पुलिस से मारपीट का आरोप

जोधपुर के फलोदी में घंटियाली उपतहसील की ग्राम पंचायत जम्भसागर में उपसरपंच चुनाव के दौरान हंगामा हो गया. ग्रामीणों पर आरोप है कि आरओ और पुलिस के साथ मारपीट की. आरओ ने एक दर्जन से अधिक ग्रामिणों पर मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं, भोजासर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.

Jodhapur news, jodhpur hindi news
उपसरपंच चुनाव में हंगामा,
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 12:06 PM IST

फलोदी (जोधपुर). क्षेत्र पंचायत समिति घटियाली के 31 ग्राम पंचायत में उपसरपंच चुनाव जम्भसागर ग्राम में आरओ के साथ और पुलिस के साथ मारपीट कर उपसरपंच के लिए भरे गये नामांकन लेकर भागने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाना भोजासर में मामला दर्ज करवाया गया है.

जम्भसागर सरपंच के पति और देवर सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है. मामला तब बढ़ा जब उपसरपंच के लिए चार प्रत्याशियों ने फार्म भरा जिसमें दो प्रत्याशियों ने फार्म वापिस ले लिया जबकि एक प्रत्याशी लालाराम का फार्म रिजेक्ट होने पर विवाद हो गया. जिसके बाद एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने आरओ सहित पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी.

भोजासर थानाधिकारी डॉ मनोहर विश्नोई, आरएसी, पुलिस बल जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एकत्रित भीड़ को खदेड़ा. वहीं तीन बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है.
सूचना मिलने पर फलौदी एसडीएम यशपाल आहूजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा, सीईओ राजूराम, नायब तहसीलदार रमजान खां, सेक्टर अधिकारी तेजाराम विश्नोई घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों से समझाइश कर तेजाराम के नाम पर निर्विरोध सहमति जताते हुए उपसरपंच निर्वाचित किया गया.

यह भी पढ़ेंः CM अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन का किया स्वागत

आरओ रविन्द्र कुमार बाबू ने पुलिस थाना भोजासर में रिपोर्ट देकर बताया कि जम्भसागर उपसरपंच चुनाव के लिए आवेदन लिये गये. लेकिन सुबह 10 से ग्यारह बजे तक कोई प्रत्याशियों ने उपसरपंच के लिए आवेदन नही किया गया तो पुनः 12 बजे से आवेदन मांगे. जिसमें चार वार्ड पंचो ने आवेदन जमा करवाये जिसमें तारा ,तेजाराम, लालाराम, खींयाराम ने आवेदन किया गया. जिसमें से एक तारा और खींयाराम ने नाम वापिस ले लिये. वहीं लालाराम का फार्म रिजेक्ट कर दिया. जिस पर सर्व सहमति से तेजाराम को उपसरपंच निर्वाचित हो गये. इसी को लेकर हंगामा हो गया , रिर्टनिग अधिकारी व कर्मचारियों के मारपीट शुरू कर दी. कई ग्रामीणों ने डंडे से मारपीट करते हुए पुलिस और रिर्टनिंग अधिकारी के कपड़े फाड़ दिये.

फलोदी (जोधपुर). क्षेत्र पंचायत समिति घटियाली के 31 ग्राम पंचायत में उपसरपंच चुनाव जम्भसागर ग्राम में आरओ के साथ और पुलिस के साथ मारपीट कर उपसरपंच के लिए भरे गये नामांकन लेकर भागने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाना भोजासर में मामला दर्ज करवाया गया है.

जम्भसागर सरपंच के पति और देवर सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है. मामला तब बढ़ा जब उपसरपंच के लिए चार प्रत्याशियों ने फार्म भरा जिसमें दो प्रत्याशियों ने फार्म वापिस ले लिया जबकि एक प्रत्याशी लालाराम का फार्म रिजेक्ट होने पर विवाद हो गया. जिसके बाद एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने आरओ सहित पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी.

भोजासर थानाधिकारी डॉ मनोहर विश्नोई, आरएसी, पुलिस बल जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एकत्रित भीड़ को खदेड़ा. वहीं तीन बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है.
सूचना मिलने पर फलौदी एसडीएम यशपाल आहूजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा, सीईओ राजूराम, नायब तहसीलदार रमजान खां, सेक्टर अधिकारी तेजाराम विश्नोई घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों से समझाइश कर तेजाराम के नाम पर निर्विरोध सहमति जताते हुए उपसरपंच निर्वाचित किया गया.

यह भी पढ़ेंः CM अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन का किया स्वागत

आरओ रविन्द्र कुमार बाबू ने पुलिस थाना भोजासर में रिपोर्ट देकर बताया कि जम्भसागर उपसरपंच चुनाव के लिए आवेदन लिये गये. लेकिन सुबह 10 से ग्यारह बजे तक कोई प्रत्याशियों ने उपसरपंच के लिए आवेदन नही किया गया तो पुनः 12 बजे से आवेदन मांगे. जिसमें चार वार्ड पंचो ने आवेदन जमा करवाये जिसमें तारा ,तेजाराम, लालाराम, खींयाराम ने आवेदन किया गया. जिसमें से एक तारा और खींयाराम ने नाम वापिस ले लिये. वहीं लालाराम का फार्म रिजेक्ट कर दिया. जिस पर सर्व सहमति से तेजाराम को उपसरपंच निर्वाचित हो गये. इसी को लेकर हंगामा हो गया , रिर्टनिग अधिकारी व कर्मचारियों के मारपीट शुरू कर दी. कई ग्रामीणों ने डंडे से मारपीट करते हुए पुलिस और रिर्टनिंग अधिकारी के कपड़े फाड़ दिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.