जोधपुर. जिले में भाजपा के बड़े नेताओं का कार्यक्रम बदलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो कैंसिल हो गया. पार्टी की ओर से बताया गया कि आगे यूपी के सीएम के रोड शो की नई तारीख की जानकारी दी जाएगी. वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शुक्रवार को जिले के दौरे पर आने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों से उनका दौरा रद्द हो गया. ऐसे में अब नड्डा शनिवार को जोधपुर आएंगे. इधर, राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शनिवार को जोधपुर के लूणी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी, लेकिन उनकी भोपालगढ़ की सभा रद्द हो गई है, क्योंकि वहां अब नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे.
भाजपा के संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि यूपी के सीएम का रोड शो शनिवार को प्रस्तावित था, लेकिन वो किन्हीं कारणों से नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे में उनके रोड शो की नई तारीख की आगे जानकारी दी जाएगी. वहीं, उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को सुबह 10 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगे, जहां कार्यकर्ता उनका स्वागत करेगे. उसके बाद हेलिकॉप्टर से वो बिलाड़ा व भोपालगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वो पीपाड़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें - मरुधरा के रण में आज दिग्गजों का जमावड़ा, अमित शाह का अजमेर में रोड शो तो प्रियंका भरेंगी मेवाड़ में हुंकार
इसके बाद वे दोपहर एक बजे ओसियां में सभा करेंगे और फिर ओसियां से जैसलमेर के लिए रवाना हो जाएंगे. नड्डा जैसलमेर में भी सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद शाम को जोधपुर आएंगे. यहां वो संगठनात्मक बैठक लेंगे. साथ ही वोटर सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम भी जोधपुर में ही करेंगे.उन्होंने आगे बताया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अब 20 नवंबर के बाद रोड शो कर सकते हैं. बता दें कि आगामी 23 नवंबर तक भाजपा के कई बड़े नेता जोधपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इधर, कांग्रेस में अभी किसी बड़े नेता की जोधपुर में रैली का कार्यक्रम नहीं है. राहुल गांधी 21 नवंबर को बाड़मेर के बायतू में सभा करेंगे.