ओसियां ( जोधपुर ). केन्द्रीय कैबिनेट जल संकल्प शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को जोधपुर के ओसियां क्षेत्र का दौरा किया. जहां न्यू बस स्टैंड के पास स्थित शक्ति वाटिका में ग्रामीणों ने शेखावत का साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान शेखावत ने ग्रामीणों से रूबरु होते हुए उनकी समस्याएं सुनी.
बता दें कि ग्रामीणों ने मुख्य रूप से ओसियां में गंदे पानी की निकासी सबंधी बड़ी और क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया. जिस पर मंत्री शेखावत ने उच्च अधिकारियों से फोन पर बात कर ग्रामीणों को उक्त समस्या के जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया. वहीं उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में प्रगति करते हुए मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि विदेशों में भी भारत का दबदबा कायम होता जा रहा है. वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत आमजन से सहयोग करने की अपील की और सभी को पर्यटन नगरी ओसियां को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई.
यह भी पढ़ें- अजमेर दरगाह में किन्नर समाज ने पेश की चादर, 5 किलो वजनी चांदी का कलश चढ़ाया
इस दौरान गजसिंह शिक्षण संस्थान के कोषाध्यक्ष हुकम सिंह भाटी, सचीव पदमसिंह ओसियां, बन्नेसिंह गिंगाला, करणसिंह उदावत, कुंदनसिंह, राणूसिंह भाटी, हरिनारायण सिंह राठौड़, दिलीपसिंह तंवर, राजेंद्रसिंह शेखावत, सवाईसिंह नाडसर, नंदकिशोर चांडक, मगराज गर्ग ,अनिल ,हेमसिंह भाटी सहित अनेक ग्रामीण और युवा उपस्थिति रहे.