जोधपुर. आचार्य एन.जी. रंगा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, गुंटूर (आंध्रप्रदेश) ने केंद्रीय (Union Minister received honorary doctorate degree) जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है. शेखावत ने कहा कि मानद उपाधि पाकर गर्व और सम्मान का अनुभव हो रहा है.
बुधवार को आयोजित समारोह के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि विवि के अध्यापकों और छात्रों से मिलकर हार्दिक प्रसन्नता हुई. उन्होंने आचार्य एन.जी. रंगा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. ए. विष्णुवर्धन रेड्डी और वेटनरी विवि के कुलपति डॉ. के.एन. सेल्वाकुमार का आभार जताया. साथ ही, आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री काकनी गोवर्धन रेड्डी, सिंचाई मंत्री अम्बाती रामबाबू, सांसदगण पीवी मिधुन रेड्डी, मद्दिला गुरुमुरी, एन रिडेप्पा को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
पढ़ेंः अनवर खान की राम कथा सुन मंत्रमुग्ध हुए मंत्री शेखावत, देखें वीडियो
होशियापुर पहुंचे शेखावतः बुधवार शाम केंद्रीय मंत्री शेखावत होशियारपुर लोकसभा के विशेष दौरे के अंतर्गत पंजाब पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की लगातार बदतर होती कानून-व्यवस्था से मीडिया तक चिंतित है. आप सरकार की अकर्मण्यता से जनाक्रोश बढ़ रहा है.