जोधपुर. पुलिस कश्मिनरेट के विवेक विहार थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से पांच अवैध हथियार, चार देसी पिस्टल, एक देसी कट्टे के साथ ही चार मैगजीन बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों में एक बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है, जो पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहा है. जबकि दूसरा आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है.
पुलिस की ओर से बताया गया कि दोनों हथियार बेचने की फिराक में थे. पूछताछ में पुलिस को इनके सप्लायर के बारे में भी पता चला है, जिनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, जिला पश्चिम में अपराधियों को फॉलो करने वालों की पहचान के लिए साइबर सेल लगातार नजर बनाए हुए हैं. फॉलो करने वालों को थाने में बुलाकर पहले समझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आगे सुधार न होने की सूरत में उनके खिलाफ पाबंद की कार्रवाई की जा रही है.
डीसीपी पश्चिम गौरव यादव के बताया कि ऑपरेशन सनराइज के तहत सोशल मीडिया पर बदमाशों और हार्डकोर अपराधियों को फॉलो करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में अब तक 350 युवाओं पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि हथियारों संग गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं. ऐसे में अब पुलिस सक्रिय हो गई है. साथ ही टीम गठित कर उक्त मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें - Gangwar In Jaipur: देर रात जयपुर की सड़कों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 जख्मी
डीसीपी पश्चिम ने बताया कि पड़ताल कर विवेक विहार थाना क्षेत्र के सेक्टर जी से डांगियावास थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय रवि भादू पुत्र ओमाराम भादू को पकड़ा गया. रवि बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है. उसके पास से दो अवैध पिस्टल व दो मैगजीन बरामद हुई. उन्होंने कहा कि वो पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी में नामजद हो चुका है. जबकि सेक्टर एफ से तिंवरी निवासी 24 वर्षीय रमेश चौधरी पुत्र धनजी जाट को पकड़ा गया है, जिसके पास से दो अवैध देसी पिस्टल, एक कट्टा और दो मैगजीन बरामद हुई है.
हथियार बेचने की फिराक में थे बदमाश - विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव की अगुवाई में बनाई गई टीम की पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी हथियार बेचने की फिराक में थे. सोशल मीडिया पर यह भी बदमाशों को फॉलो करते पाए गए हैं. बताया गया कि ये हथियार मध्यप्रदेश से लेकर आए गए थे. इनके मुख्य सप्लायर की तलाश की जा रही है.
फायरिंग के बाद पुलिस सजग - वीतराग सिटी में बीते एक फरवरी को हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू के भतीजे राकेश मांजू पर हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया गिरोह ने गोली चलाई थी. इस घटना के बाद से ही पुलिस पूरी तरह से सजग है. इसके बाद से ही पुलिस बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.