भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे के चुन्नीदेवी गणेशराम जाखड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. के आरपी रामशिवरी ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी, नई शिक्षा नीति-2017 के तहत बच्चों के प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए आंगनबाड़ी की स्थापना और इसकी विद्यालय में आंगनबाड़ी के प्रभावी समन्वय स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है.
इस दौरान विकास अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रदीप धनदे ने आंगनबाड़ी केन्द्रों की सुविधाओं विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि सभी आंगनबाड़ी में बच्चों को बेहतर सुविधायें मिले.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एक प्राथमिक शिक्षक की तरह बच्चों को शाला पूर्व की शिक्षा दें और प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र को अपने आप में मॉडल बनाया जाये. उन्होंने कहा कि मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र का आषय साज-सज्जा नहीं अपितु दर्ज बच्चों को बेहतर सुविधायें, साफ सफाई और शाला पूर्व प्राथमिक शिक्षा है.
पढ़ें: भोपालगढ़ में कृषि कार्य करते समय एक युवक के आया करंट, मौके पर हुई मौत
इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रोत्साहित किया जाये कि वह एक शिक्षक की भांति बच्चों को शाला पूर्व षिक्षा के लिये तैयार करें ताकि गरीब परिवारों को प्रायवेट संस्थाओं में एलकेजी यूकेजी कक्षाओं के लिये भोगना ना पडे़. इस दौरान अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलपुराम टाक, केआरपी प्रमिला निर्वाण, मुन्नीदेवी गोदारा, अनुकम्पा भंनगा, रेणु कंवर चारण, गोगादेवी, पदमा, पपूदेवी विश्नोई और सुशीला सहित कई लोग मौजूद रहे.