फलोदी (जोधपुर). क्षेत्र की जाम्बा पुलिस ने शुक्रवार को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 20 किलो 230 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर (ग्रामीण) राहुल बारहठ ने बताया कि लॉकडाउन की पालना को लेकर की जा रही गश्त और नाकाबंदी के दौरान जाम्बा चौराहे पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई. चालक पुलिस जीप को देखकर स्कॉर्पियो गाड़ी को भगाने लगा. जिस पर थानाधिकारी पुनमाराम विश्नोई मय जाब्ता ने नाका लगाकर स्कॉर्पियों को दस्तयाब कर लिया.
तलाशी लेने पर स्कॉर्पियो में पीछे की सीटों के बीच एक प्लास्टिक का कट्टा मिला. खोलने पर देखा तो उसमें डोडा पोस्त भरा हुआ था. तोलने पर उसका वजन 20 किलो 230 ग्राम हुआ. पुलिस ने डोडा पोस्त बरामद कर सोहनलाल और रामेश्याम को गिरफ्तार कर स्कॅार्पियों को भी जब्त कर लिया है.
पढ़ेंः 3 बीमारियों के बावजूद आरती विजयवर्गीय ने POSITIVE सोच से CORONA को हराया
पुलिस ने मामला दर्जकर जांच लोहावट थानाधिकारी इमरान खान को दी हैं. कार्रवाई टीम में जाम्बा थानाधिकारी पूनमाराम, कांस्टेबल मांगीलाल, अनोपाराम, विकास विश्नोई, महेन्द्र कुमार, प्रेमाराम और राकेश कुमार शामिल थे.