ओसियां (जोधपुर). शहर के ओसियां कस्बे के न्यू बस स्टैण्ड पर देर रात को पत्थरों (स्टोन) से भरा एक ट्रक डिवाइडर से टकराता हुआ अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान पास से गुजर रही एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी ट्रक की चपेट में आ गयी और भारी पत्थर बोलेरो गाड़ी पर गिरने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी.
इस घटना के बाद ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर यातायात पुलिस ने क्रेन कि मदद से ट्रक और पत्थरों को सड़क से हटाया और रास्ते को पुनः सूचारू किया गया.
पढ़ें- समय का सदुपयोग, जोधपुर में लॉकडाउन के दौरान पुजारी परिवार ने सुधारी हेरिटेज बावड़ी
गौरतलब है कि जोधपुर-फलोदी हाईवे ओसियां न्यू बस स्टैण्ड से होकर गुजरता है. ऐसे में दिन और रात में इस हाईवे पर कार, जीप, बस, ट्रक और भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. ऐसे में डिवाइडर पर रिफलेक्टर नहीं होने और हाईवे के किनारे सब्जी और फल-फ्रुट के ठेलों के अतिक्रमण की वजह से यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. जिस पर प्रशासन की अनदेखी नजर आ रही है. वहीं, ग्रामीणों और व्यापारियों ने न्यू बस स्टैण्ड पर अतिक्रमण हटाने और हाईवे पर साईन बोर्ड लगाने की मांग की है.