ETV Bharat / state

जोधपुर: घर के सामने खड़ी एम्बुलेंस बनी आग का गोला, बीमार महिला सहित 2 बेटे झुलसे

जोधपुर के बिलाड़ा में एक एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई. एम्बुलेंस में सवार बीमार महिला समेत तीन लोग झुलस गए. हालांकि, आग लगते ही वहां मौजूद लोग दौड़ पड़े और तीनों को बाहर निकाला.

जोधपुर न्यूज  बिलाड़ा न्यूज  एबुंलेंस में लगी आग  एबुंलेंस में तीन लोग झुलसे  Three people scorched in ambulance  Fire in ambulance  Bilada News  Jodhpur News
एम्बुलेंस बनी आग का गोला
author img

By

Published : May 27, 2021, 7:25 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र की पीपाड़ शहर नगरपालिका क्षेत्र की अंबेडकर कॉलोनी में बुधवार रात जोधपुर से अपनी बीमार मां को निजी एम्बुलेंस से लेकर पहुंचे दोनों बेटे और महिला एम्बुलेंस में अचानक आग लगने से गंभीर रूप से झुलस गए. हादसा घर के सामने होने से काॅलोनी के लोगों ने आग का गोला बनती एम्बुलेंस के दरवाजे तोड़ आग में झुलसती महिला और उनके दोनों बेटों को बाहर निकाला लिया. अगर थोड़ी देर और हुई होती तो तीन जिन्दगियां एम्बुलेंस में जलकर खत्म हो जाती.

जानकारी के अनुसार, पीपाड़ शहर नगरपालिका क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी निवासी अकरम और असलम बुधवार रात अपनी मां अमीना (55) जो जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती थी. उनको डिस्चार्ज किए जाने पर एक निजी एम्बुलेंस से पीपाड़ शहर अपने घर पहुंचते ही एम्बुलेंस के रुकते ही एम्बुलेंस में आग धधकने लगी, जिसको देख चालक तो कूद गया. लेकिन एम्बुलेंस के पीछे हिस्से का दरवाजा नहीं खुलने से तीनों अन्दर फंस गए. आग का गोला बनती एम्बुलेंस के बीच कॉलोनी के लोगों ने आगे का गेट और शीशा तोड़कर किसी तरह बीमार महिला और उनके दोनों बेटों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक तीनों काफी झुलस चुके थे.

यह भी पढ़ें: उदयपुर: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, 1 गंभीर घायल

एम्बुलेंस में आग लगने का कारण एम्बुलेंस गैस इधन से संचालित होने का बताया जा रहा है. एम्बुलेंस में झुलसे तीनों घायलों को इलाज के लिए जोधपुर जिला अस्पताल भेजा गया है. आग लगने की सूचना पर नगरपालिका की दमकल के द्वारा एम्बुलेंस की आग को बुझाया गया. पीपाड़ शहर उपखंड अधिकारी शैतान सिंह राजपुरोहित ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एम्बुलेंस में लगी आग के कारण वहां खड़ी एक अन्य कार का अगला हिस्सा भी जल गया.

बिलाड़ा (जोधपुर). बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र की पीपाड़ शहर नगरपालिका क्षेत्र की अंबेडकर कॉलोनी में बुधवार रात जोधपुर से अपनी बीमार मां को निजी एम्बुलेंस से लेकर पहुंचे दोनों बेटे और महिला एम्बुलेंस में अचानक आग लगने से गंभीर रूप से झुलस गए. हादसा घर के सामने होने से काॅलोनी के लोगों ने आग का गोला बनती एम्बुलेंस के दरवाजे तोड़ आग में झुलसती महिला और उनके दोनों बेटों को बाहर निकाला लिया. अगर थोड़ी देर और हुई होती तो तीन जिन्दगियां एम्बुलेंस में जलकर खत्म हो जाती.

जानकारी के अनुसार, पीपाड़ शहर नगरपालिका क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी निवासी अकरम और असलम बुधवार रात अपनी मां अमीना (55) जो जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती थी. उनको डिस्चार्ज किए जाने पर एक निजी एम्बुलेंस से पीपाड़ शहर अपने घर पहुंचते ही एम्बुलेंस के रुकते ही एम्बुलेंस में आग धधकने लगी, जिसको देख चालक तो कूद गया. लेकिन एम्बुलेंस के पीछे हिस्से का दरवाजा नहीं खुलने से तीनों अन्दर फंस गए. आग का गोला बनती एम्बुलेंस के बीच कॉलोनी के लोगों ने आगे का गेट और शीशा तोड़कर किसी तरह बीमार महिला और उनके दोनों बेटों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक तीनों काफी झुलस चुके थे.

यह भी पढ़ें: उदयपुर: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, 1 गंभीर घायल

एम्बुलेंस में आग लगने का कारण एम्बुलेंस गैस इधन से संचालित होने का बताया जा रहा है. एम्बुलेंस में झुलसे तीनों घायलों को इलाज के लिए जोधपुर जिला अस्पताल भेजा गया है. आग लगने की सूचना पर नगरपालिका की दमकल के द्वारा एम्बुलेंस की आग को बुझाया गया. पीपाड़ शहर उपखंड अधिकारी शैतान सिंह राजपुरोहित ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एम्बुलेंस में लगी आग के कारण वहां खड़ी एक अन्य कार का अगला हिस्सा भी जल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.