भोपालगढ़ (जोधपुर). बिलाड़ा पंचायत समिति में गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान जारी है. बिलाड़ा पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों में सरपंचों के लिए 137 उम्मीदवार मैदान में है. जबकि 286 वार्ड में वार्डपंच के लिए 415 दावेदार है.
बिलाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में 137 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 101434 मतदाता करेंगे. तीसरे चरण के चुनाव लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
पढ़ें. BUDGET 2020: भारत देश के बजट को लेकर भोपालगढ़ के युवाओं की ये हैं उम्मीदें...
उप जिला कलेक्टर बिलाड़ा रविंद्र कुमार ने बताया, कि तीसरे चरण में 137 सरपंच पद के उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. सबसे ज्यादा 10 दावेदार उदलियावास में है. बिजवाड़िया में 9 दावेदार हैं, जबकि हुनगांव, जसवंतपुरा, सिंधीनगर में 2-2 दावेदार के बीच सीधी टक्कर होगी. शाम 5 बजे के मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं उपसरपंच के लिए 30 जनवरी को चुनाव होंगे.