ETV Bharat / state

चोरों ने मचाया उत्पात, तीन घरों से उड़ाए 3 लाख रुपए, 13 तोला सोना और ढाई किलो चांदी

जोधपुर जिले के बनाड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को चोरों ने एक साथ सात घरों में धावा (Thief carried out theft incident in three houses) बोला. लेकिन चोर सिर्फ तीन घरों में चोरी करने में सफल हो पाए. चोर तीनों घरों से तीन लाख रुपए, 13 तोला सोना और ढाई किलो चांदी पार करने में सफल रहे.

Thief carried out theft incident in three houses
घटना स्थल की तस्वीर
author img

By

Published : May 11, 2022, 4:38 PM IST

जोधपुर. बनाड थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. चोरों ने मंगलवार रात को एक साथ सात घरों पर धावा (Thief carried out theft incident in three houses) बोला. लेकिन बदमाश सिर्फ तीन घरों में चोरी करने में सफल रहे. चोरों ने तीनों घरों से लाखों रुपए के सोना-चांदी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर बनाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तीन घरों से 13 तोला सोना, ढाई किलो चांदी करीब तीन लाख रुपए नकद रुपयों पर हाथ साफ किया.

थानाधिकारी सीताराम खोजा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जानकारी ली और घटना के बारे में लोगो से जानकारी प्राप्त की. चोरों ने एक सात घरों में सेंधमारी करने की कोशिश की थी, लेकिन तीन घरों से भागना पड़ा. चोरों ने नेमीचंद जांगू, राकेश प्रजापत व लादूराम मेघवाल के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने तीन घरों से 13 तोला सोना, ढाई किलो चांदी और 3 लाख रुपए चोरी कर ले गए. जिसमें सबसे अधिक माल राकेश प्रजापत के घर से चोरी कर ले गए. चोर राकेश प्रजापत के घर से बॉक्स ले गए. चोर कुछ दूर ले जाकर उस बॉक्स में से ढाई किलो चांदी, पचास हजार रुपए और सात तौला सोना निकाल ले गए. बाकी समान खाली प्लॉट पर छोड़ दिया.

जोधपुर. बनाड थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. चोरों ने मंगलवार रात को एक साथ सात घरों पर धावा (Thief carried out theft incident in three houses) बोला. लेकिन बदमाश सिर्फ तीन घरों में चोरी करने में सफल रहे. चोरों ने तीनों घरों से लाखों रुपए के सोना-चांदी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर बनाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तीन घरों से 13 तोला सोना, ढाई किलो चांदी करीब तीन लाख रुपए नकद रुपयों पर हाथ साफ किया.

थानाधिकारी सीताराम खोजा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जानकारी ली और घटना के बारे में लोगो से जानकारी प्राप्त की. चोरों ने एक सात घरों में सेंधमारी करने की कोशिश की थी, लेकिन तीन घरों से भागना पड़ा. चोरों ने नेमीचंद जांगू, राकेश प्रजापत व लादूराम मेघवाल के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने तीन घरों से 13 तोला सोना, ढाई किलो चांदी और 3 लाख रुपए चोरी कर ले गए. जिसमें सबसे अधिक माल राकेश प्रजापत के घर से चोरी कर ले गए. चोर राकेश प्रजापत के घर से बॉक्स ले गए. चोर कुछ दूर ले जाकर उस बॉक्स में से ढाई किलो चांदी, पचास हजार रुपए और सात तौला सोना निकाल ले गए. बाकी समान खाली प्लॉट पर छोड़ दिया.

पढ़े:Police Action on Mobile Thieves: चोरी और गुमशुदा 376 मोबाइल बरामद, महाराष्ट्र के दो मोबाइल चोर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.