ETV Bharat / state

जोधपुर: विवाद सुलझाने के लिए भाई के ससुराल गए युवक की हत्या - ओसियां न्यूज

जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के निकटवर्ती नौसर गांव में पत्नी को लेने आए दामाद को कमरे में बंद कर ससुराल वालों ने उसके चचेरे भाई के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. मृतक अपने चचेरे भाई का विवाद सुलझाने उसके साथ ससुराल आया था. फिलहाल मृतक के भाई ने ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

Jodhpur Murder News, Murder in Osian
विवाद सुलझाने के लिए भाई की ससुराल गए युवक की हत्या
author img

By

Published : May 11, 2020, 10:27 AM IST

ओसियां (जोधपुर). जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के निकटवर्ती नौसर गांव में भाई के साथ उसकी पत्नी को लेने ससुराल गए युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने का मामला सामने आया है.

विवाद सुलझाने के लिए भाई की ससुराल गए युवक की हत्या

पुलिस वृत्ताधिकारी दिनेश मीणा के अनुसार शिव नगर घेवडा निवासी रमेश पुत्र धनाराम ने मतोड़ा थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह रविवार को अपने चचेरे भाई शंकरलाल साथ नौसर स्थित ससुराल अपनी पत्नी को लेने के लिए गया था. तभी ससुराल पक्ष की ओर से पत्नी को साथ न भेजने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद को लेकर तैश में आए मेरे ससुराल पक्ष के लोगों ने मुझे कमरे में बंद कर दिया और मेरे चचेरे भाई शंकरलाल के साथ मारपीट करते हुए उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: सांवलियाजी मंदिर की धर्मशाला की दुकानों में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

सूचना के बाद मौके पर पहुंची मतोड़ा पुलिस थाने की टीम युवक को ओसियां राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई. जहां पर चिकित्सकोंं ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ओसियां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

मृतक के चचेरे भाई रमेश चौधरी ने बताया कि वो अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था. जहां ससुराल वालों ने उसके चचेरे भाई के सिर पर कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. अनुसंधान शरू करते हुए पुलिस ने आरोपियों के यहां दबिश दी, लेकिन गिरफ्तारी के डर से सभी आरोपी फरार हो गए.

ओसियां (जोधपुर). जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के निकटवर्ती नौसर गांव में भाई के साथ उसकी पत्नी को लेने ससुराल गए युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने का मामला सामने आया है.

विवाद सुलझाने के लिए भाई की ससुराल गए युवक की हत्या

पुलिस वृत्ताधिकारी दिनेश मीणा के अनुसार शिव नगर घेवडा निवासी रमेश पुत्र धनाराम ने मतोड़ा थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह रविवार को अपने चचेरे भाई शंकरलाल साथ नौसर स्थित ससुराल अपनी पत्नी को लेने के लिए गया था. तभी ससुराल पक्ष की ओर से पत्नी को साथ न भेजने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद को लेकर तैश में आए मेरे ससुराल पक्ष के लोगों ने मुझे कमरे में बंद कर दिया और मेरे चचेरे भाई शंकरलाल के साथ मारपीट करते हुए उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: सांवलियाजी मंदिर की धर्मशाला की दुकानों में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

सूचना के बाद मौके पर पहुंची मतोड़ा पुलिस थाने की टीम युवक को ओसियां राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई. जहां पर चिकित्सकोंं ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ओसियां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

मृतक के चचेरे भाई रमेश चौधरी ने बताया कि वो अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था. जहां ससुराल वालों ने उसके चचेरे भाई के सिर पर कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. अनुसंधान शरू करते हुए पुलिस ने आरोपियों के यहां दबिश दी, लेकिन गिरफ्तारी के डर से सभी आरोपी फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.