जोधपुर. भोपालगढ़ वाया खेड़ापा रोड पर तेज रफ्तार बस एक मासूम के लिए काल बन गई. रोड किनारे मां के साथ खड़ा मासूम अचानक सड़क पार करने के लिए दौड़ पड़ा तभी एक तेज रफ्तार बस ने उसे रौंद दिया. मां के सामने ही बच्चे ने मौके पर दम तोड़ दिया. हादसे से गुस्साए लोगों ने बस को रोक कर उसे आग के हवाले कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाकर लोगों को शांत कराया.
जानकारी के अनुसार सेवकी खुर्द गांव निवासी रोहित (5) पुत्र चन्द्राराम राव को गांव के पास ही सुबह करीब साढ़े नौ बजे निजी बस ने कुचल दिया. बताया जा रहा है कि बच्चा अपनी मां के साथ सड़क किनारे खड़ा था. अचानक वह मां का हाथ छुड़ाकर सड़क पार करने लिए दौड़ पड़ा. इसी दौरान सामने से आ रही बस ने उसे कुचल दिया. आंखों के सामने बेटे की मौत देख देख मां के मुंह से चीख निकल पड़ी और वह बेसुध होकर गिर पड़ी.
पढ़ें- रफ्तार का कहर: धौलपुर में अज्ञात वाहन ने 3 कांवड़ियों को मारी टक्कर
हादसा देख आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और महिला को संभाला. दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला. थोड़ी देर में घटनास्थल पर भारी भीड़ लग गई. हादसा होते ही बस में सवार लोग नीचे उतर आए. इस बीच नाराज ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़कर उसमें आग लगा दी. आक्रोशित लोगों ने रास्ताजाम कर विरोध जताया.
पढ़ें- Kota Road Accident : देर रात मेटाडोर और बाइक में जोरदार भिड़ंत, दो युवकों की दर्दनाक मौत
बस में आग लगाने की सूचना पर मंडोर अग्निशमन केंद्र और बिराई में खड़ी एक दमकल को भी मौके पर बुलाया गया. दमकलों के पहुंचने तक बस बुरी तरह से जल गई थी. इस दौरान इस रोड पर यातायात भी जाम रहा जिसके चलते दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं.
दुर्घटना और बलवे की सूचना पर खेड़ापा थानाधिकारी गिरधारीराम, थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव और सीओ भोपालगढ़ धर्मेन्द्र डउकिया दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित जनता से समझाइश की ओर रास्ता खुलवाया.