जोधपुर. देशभर में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के तहत अब ऑनलाइन सिटीजन फीडबैक शुरू हो गया है. जिसके तहत कोई भी नागरिक केंद्रीय शहरी और आवास मंत्रालय के सर्वेक्षण में ऑनलाइन फीडबैक दे सकता है. यह फीडबैक 31 जनवरी तक लिया जाएगा जोधपुर नगर निगम भी इसको लेकर तैयारी शुरू कर चुका है.
नगर निगम के अधिकारी, जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं. जोधपुर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के दूसरे चरण में देश भर के 4203 शहरों में से 588 वी रेंक प्राप्त हुई थी. अब तीसरा चरण शुरू हो गया है. जिसमें फीडबैक के आधार पर ही रैंक मिलेगी इसके अलावा केंद्रीय टीम भी शहर में आकर सफाई सर्वे को लेकर लोगों से सवाल पूछ सकती है निगम इन सवालों के तैयारी में लगा हुआ है नगर निगम के आयुक्त सुरेश कुमार ओला का कहना है कि सफाई व्यवस्था को माकूल बनाया गया है.
शहर की सड़कों पर पेंटिंग भी करवाई गई है. इसमें बड़ा सहयोग आमजन का होगा जिन्हें ऑनलाइन फीडबैक में सवालों का जवाब देने होंगे केंद्रीय टीम ऑनलाइन फीडबैक में 8 तरह के सवाल पूछे जाते हैं. जोधपुर वर्तमान में राज्य स्तरीय सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर है. लेकिन, गत सर्वेक्षण में भारत भर में जोधपुर को 243 वी रैंक प्राप्त हुई थी. ऐसे में इस बार इस रैंक को बनाए रखने के लिए निगम को बहुत मशक्कत करनी पड़ रही है.
पढ़ें- स्पेशल: 'झींगा' चली विदेश की ओर, 60 किसानों ने करीब 350 टन की पैदावार
सर्वेक्षण के दौरान दिए जाने वाले फीडबैक में कुछ तकनीकी सवाल भी पूछे जाते हैं जिसमें पहला सवाल है. क्या आप अपने शहर का ओडीएफ स्टेटस जानते हैं? दूसरा सवाल क्या शहर की स्टार रैटिंग के बारे में जानते हैं? तीसरा सवाल क्या सूखा गीला कचरा अलग अलग मांगा जाता है?. चौथा सवाल सार्वजनिक को सामुदायिक शौचालय की सफाई व्यवस्था को कितने अंक देंगे? पांचवा सवाल व्यवसायिक व सार्वजनिक स्थानों की सफाई को कितने अंक देंगे? इन सवालों के जवाब के लिये निगम लोगों को जागरूक कर रहा है. इनके जवाब स्वछता सर्वेक्षण एप्प के माध्यम से व सर्वेक्षण हेल्पलाइन पर दिए जा सकते है. सिटीजन फीडबैक 31 जनवरी तक चलेगा.