ETV Bharat / state

भोपालगढ़: उपखंड अधिकारी ने 2500 बालिकाओं को बांटे ट्रैक सूट

भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने क्षेत्र की बालिकाओं के लिए एक सकारात्मक पहल की है. उपखंड अधिकारी ने कक्षा 9 से 12 तक की 2500 छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किया है. इसके लिए उन्होंने भामाशाह का भी सहयोग लिया. वहीं, ट्रैक सूट पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे.

उपखंड अधिकारी ने बांटे ट्रैक सूट, Subdivision officer distributed track suit
उपखंड अधिकारी ने बांटे ट्रैक सूट
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 2:49 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने सरकारी स्कूल की छात्राओं के लिए एक सकारात्मक पहल की है. उपखंड अधिकारी ने क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय की छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किया है. उपखंड अधिकारी ने भामाशाह के सहयोग से कक्षा 9 से 12 तक की सभी छात्राओं के लिए 15 लाख के ट्रैक सूट मंगवाए हैं.

उपखंड अधिकारी ने 2500 बालिकाओं को बांटे ट्रैक सूट

उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने बताया, कि मैं खुद सरकारी स्कूल में पढ़ाई करके इस मुकाम तक पहुंचा हूं. मुझे पता है, कि सरकारी स्कूल में वही बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं, जिनके माता-पिता या तो निर्धन होते हैं या अच्छे स्कूलों में बच्चों को भेजने में असमर्थ होते हैं. पिंड़ेल ने बताया, कि इससे पहले वो बाप और भादरा में रहे. वहां पर भी भामाशाह को प्रोत्साहित करके उस क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में ट्रैक सूट बांटे थे.

वहीं, जब भोपालगढ़ उपखंड कार्यालय में आए तो सर्दी का मौसम था. बालिकाओं को स्कूल में ठंड से ठिठुरते हुए देखा तो लगा, कि ट्रैक सूट की व्यवस्था की जाए. जिसके लिए भामाशाह से संपर्क शुरू किया और भामाशाह के सहयोग से ट्रैक सूट वितरण करने की व्यवस्था हो गई.

पढ़ें- हनुमानगढ़ : डॉक्टर-एसडीएम की तू-तू, मैं-मैं!, VIDEO VIRAL

स्कूल में किया गया वितरण

कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भोपालगढ़ में भामाशाह सोहन लाल बोथरा की मौजूदगी में तहसीलदार नवलराम मीणा, नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड,अध्यापक चंद्रशेखर शर्मा,धन्नाराम मौसलपूरी, सावित्री चौधरी, हनुमान राम सुथार सहित विद्यालय के अन्य स्टाफ ने कक्षा 9 से 12 तक की सभी छात्राओं को ट्रैक सूट वितरण किया.

भामाशाह ने किया सहयोग

कक्षा 9 से 12 तक के सरकारी स्कूल की सभी बालिकाओं के लिए ट्रैक सूट में सहयोग करने वाले भामाशाह सोहन लाल बोथरा ,पुनवानचंद ओस्तवाल, बासनी हरि सिंह, सरपंच भैरू सिंह कुंपावत, चूना भट्टा एसोसिएशन बासनी हरि सिंह, बिरला व्हाइट सीमेंट खारिया खंगार, एचजी इंफ्रा लिमिटेड, मांगीलाल पारासरिया, गुमानराम पारासरिया, नायब तहसीलदार कैलाश इनानिया, पूर्व उपप्रधान पाबूराम सांखला, मुल्तानराम जोशी ने बालिकाओं के लिए ट्रैक सूट की व्यवस्था के लिए सहयोग राशि दी.

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने सरकारी स्कूल की छात्राओं के लिए एक सकारात्मक पहल की है. उपखंड अधिकारी ने क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय की छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किया है. उपखंड अधिकारी ने भामाशाह के सहयोग से कक्षा 9 से 12 तक की सभी छात्राओं के लिए 15 लाख के ट्रैक सूट मंगवाए हैं.

उपखंड अधिकारी ने 2500 बालिकाओं को बांटे ट्रैक सूट

उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने बताया, कि मैं खुद सरकारी स्कूल में पढ़ाई करके इस मुकाम तक पहुंचा हूं. मुझे पता है, कि सरकारी स्कूल में वही बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं, जिनके माता-पिता या तो निर्धन होते हैं या अच्छे स्कूलों में बच्चों को भेजने में असमर्थ होते हैं. पिंड़ेल ने बताया, कि इससे पहले वो बाप और भादरा में रहे. वहां पर भी भामाशाह को प्रोत्साहित करके उस क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में ट्रैक सूट बांटे थे.

वहीं, जब भोपालगढ़ उपखंड कार्यालय में आए तो सर्दी का मौसम था. बालिकाओं को स्कूल में ठंड से ठिठुरते हुए देखा तो लगा, कि ट्रैक सूट की व्यवस्था की जाए. जिसके लिए भामाशाह से संपर्क शुरू किया और भामाशाह के सहयोग से ट्रैक सूट वितरण करने की व्यवस्था हो गई.

पढ़ें- हनुमानगढ़ : डॉक्टर-एसडीएम की तू-तू, मैं-मैं!, VIDEO VIRAL

स्कूल में किया गया वितरण

कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भोपालगढ़ में भामाशाह सोहन लाल बोथरा की मौजूदगी में तहसीलदार नवलराम मीणा, नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड,अध्यापक चंद्रशेखर शर्मा,धन्नाराम मौसलपूरी, सावित्री चौधरी, हनुमान राम सुथार सहित विद्यालय के अन्य स्टाफ ने कक्षा 9 से 12 तक की सभी छात्राओं को ट्रैक सूट वितरण किया.

भामाशाह ने किया सहयोग

कक्षा 9 से 12 तक के सरकारी स्कूल की सभी बालिकाओं के लिए ट्रैक सूट में सहयोग करने वाले भामाशाह सोहन लाल बोथरा ,पुनवानचंद ओस्तवाल, बासनी हरि सिंह, सरपंच भैरू सिंह कुंपावत, चूना भट्टा एसोसिएशन बासनी हरि सिंह, बिरला व्हाइट सीमेंट खारिया खंगार, एचजी इंफ्रा लिमिटेड, मांगीलाल पारासरिया, गुमानराम पारासरिया, नायब तहसीलदार कैलाश इनानिया, पूर्व उपप्रधान पाबूराम सांखला, मुल्तानराम जोशी ने बालिकाओं के लिए ट्रैक सूट की व्यवस्था के लिए सहयोग राशि दी.

Intro:भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने क्षेत्र की बालिकाओं को ट्रैक सूट बांटने की अनूठी पहल शुरू कीBody:भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल बालिकाओं को बांट रहे ट्रेक सूट, भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र की कक्षा 9 से 12 की 2500 बालिकाओं को देंगे ट्रैकसूट, भोपालगढ़ क्षेत्र के भामाशाह 1500000 का कर रहे सहयोग, ट्रैकसूट पाकर क्षेत्र की बालिकाओं के चेहरे खिलेConclusion:बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ पर स्पेशल रिपोर्ट
भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी की अनूठी पहल

उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल की प्रेरणा से भामाशाह द्वारा बांटे जाएंगे ट्रैक सूट

उपखंड क्षेत्र की सभी सरकारी विद्यालय की कक्षा 9 से 12 वीं तक की छात्राओं को दिए जाएंगे ट्रैक सूट

क्षेत्र में सभी स्कूलों में बालिकाओं की संख्या 2500 है जिनके ट्रैक सूट की अनुमानित लागत ₹15 लाख रुपये है।
भोपालगढ़।
भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने सरकारी स्कूल की छात्राओं के लिए अच्छी पहल करते हुए भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय की छात्राओं को ट्रैक सूट वितरण करने की मन में ठानी और क्षेत्र के भामाशाह को प्रोत्साहित करके क्षेत्र की कक्षा 9 से 12 तक की सभी 2500 बालिकाओं के लिए ट्रैक सूट की अनुमानित राशि 15 लाख रुपए एकत्रित कर ट्रैक सूट मंगवाए। ईटीवी भारत से वार्ता में उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने बताया कि मैं स्वयं सरकारी स्कूल में पढ़ाई करके इस मुकाम तक पहुंचा हूं और मुझे पता है कि सरकारी स्कूल में वही बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं जिनके माता-पिता या तो निर्धन होते हैं या अच्छी स्कूलों में बच्चों को भेजने में असमर्थ होते हैं।पिंड़ेल ने बताया कि इससे पहले बाप और भादरा में रहे वहां पर भी भामाशाह को प्रोत्साहित करके उस क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में ट्रैक सूट वितरण किए थे।
इससे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को एक संबल मिल रहा है ।इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए तबादला भोपालगढ़ उपखंड कार्यालय में हुआ था तब सर्दी का मौसम था, और इस मौसम में बालिका स्कूल के छात्राओं को ठंड में ठिठुरता देखकर लगा कि छात्राओं के लिए ट्रैक सूट की व्यवस्था हो जाए तो कितना अच्छा रहेगा और भामाशाह से संपर्क करना शुरू किया और भामाशाह ने भी सहयोग किया और सभी सरकारी स्कूल के छात्राओं को ट्रैकसूट वितरण करने की व्यवस्था हो गई।-----------भोपालगढ़ में बालिका स्कूल में किया वितरण ----------- कस्बे की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भोपालगढ़ में भामाशाह सोहनलाल बोथरा की मौजूदगी में तहसीलदार नवलराम मीणा ,नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड,अध्यापक चंद्रशेखर शर्मा,धन्नाराम मौसलपूरी,सावित्री चौधरी,हनुमानराम सुथार सहित विद्यालय के स्टाफ ने विद्यालय की कक्षा 9 से 12 तक की सभी छात्राओं को ट्रैक सूट वितरण किया।------- भामाशाह ने किया सहयोग------- कक्षा 9 से 12 तक की सरकारी स्कूल की सभी बालिकाओं के लिए ट्रैक सूट में सहयोग करने वाले भामाशाह सोहनलाल बोथरा ,पुनवानचंद ओस्तवाल, बासनी हरिसिंह सरपंच भैरूसिंह कुंपावत, चुन्ना भट्टा एसोसिएशन बासनी हरिसिंह, बिरला व्हाइट सीमेंट खारिया खंगार, एचजी इंफ्रा लिमिटेड, मांगीलाल पारासरिया, गुमानराम पारासरिया, नायब तहसीलदार कैलाश इनानिया, पूर्व उपप्रधान पाबूराम सांखला, मुल्तानराम जोशी ने बालिकाओं के लिए ट्रैक सूट की व्यवस्था के लिए सहयोग राशि दी।

बाईट-- सुखाराम पिंडेल,उपखंड अधिकारी, भोपालगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.