भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने सरकारी स्कूल की छात्राओं के लिए एक सकारात्मक पहल की है. उपखंड अधिकारी ने क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय की छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किया है. उपखंड अधिकारी ने भामाशाह के सहयोग से कक्षा 9 से 12 तक की सभी छात्राओं के लिए 15 लाख के ट्रैक सूट मंगवाए हैं.
उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने बताया, कि मैं खुद सरकारी स्कूल में पढ़ाई करके इस मुकाम तक पहुंचा हूं. मुझे पता है, कि सरकारी स्कूल में वही बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं, जिनके माता-पिता या तो निर्धन होते हैं या अच्छे स्कूलों में बच्चों को भेजने में असमर्थ होते हैं. पिंड़ेल ने बताया, कि इससे पहले वो बाप और भादरा में रहे. वहां पर भी भामाशाह को प्रोत्साहित करके उस क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में ट्रैक सूट बांटे थे.
वहीं, जब भोपालगढ़ उपखंड कार्यालय में आए तो सर्दी का मौसम था. बालिकाओं को स्कूल में ठंड से ठिठुरते हुए देखा तो लगा, कि ट्रैक सूट की व्यवस्था की जाए. जिसके लिए भामाशाह से संपर्क शुरू किया और भामाशाह के सहयोग से ट्रैक सूट वितरण करने की व्यवस्था हो गई.
पढ़ें- हनुमानगढ़ : डॉक्टर-एसडीएम की तू-तू, मैं-मैं!, VIDEO VIRAL
स्कूल में किया गया वितरण
कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भोपालगढ़ में भामाशाह सोहन लाल बोथरा की मौजूदगी में तहसीलदार नवलराम मीणा, नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड,अध्यापक चंद्रशेखर शर्मा,धन्नाराम मौसलपूरी, सावित्री चौधरी, हनुमान राम सुथार सहित विद्यालय के अन्य स्टाफ ने कक्षा 9 से 12 तक की सभी छात्राओं को ट्रैक सूट वितरण किया.
भामाशाह ने किया सहयोग
कक्षा 9 से 12 तक के सरकारी स्कूल की सभी बालिकाओं के लिए ट्रैक सूट में सहयोग करने वाले भामाशाह सोहन लाल बोथरा ,पुनवानचंद ओस्तवाल, बासनी हरि सिंह, सरपंच भैरू सिंह कुंपावत, चूना भट्टा एसोसिएशन बासनी हरि सिंह, बिरला व्हाइट सीमेंट खारिया खंगार, एचजी इंफ्रा लिमिटेड, मांगीलाल पारासरिया, गुमानराम पारासरिया, नायब तहसीलदार कैलाश इनानिया, पूर्व उपप्रधान पाबूराम सांखला, मुल्तानराम जोशी ने बालिकाओं के लिए ट्रैक सूट की व्यवस्था के लिए सहयोग राशि दी.