फलोदी (जोधपुर). भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शैलाराम सारण ने रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने बताया कि तीनों नए कृषि कानून किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे और 21 वीं सदी के उज्जवल भारत की नींव रखेंगे, केवल कुछ निजी स्वार्थ से बंधे हुए लोग किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, जो कभी सफल नहीं होंगे.
देश की आम जनता और किसान यह समझ चुका है कि कौन अपना हित साधना चाहता है और कौन जनहित में काम करना चाहता है. सारण ने कहा कि केंद्र सरकार ने बहुत सोच विचार करके निर्णय लिया कि देश के अन्नदाता की अगर किस्मत संवारनी है, तो कुछ कठोर कानून बनाने होंगे. जिनसे भारत की रीढ़ मजबूत होगी. एमएसपी पर खरीद भी चालू है.
राजस्थान सरकार ने एमएसपी के लिए 7 जिंसों की खरीद की सूची जारी की. जिसमें बाजार खरीद हेतु केंद्र सरकार को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ जो विपक्षी पार्टियां इस बिल का विरोध कर रही हैं या भ्रमित करने की कोशिश कर रही है. उसी कांग्रेस पार्टी ने 2019 के घोषणा पत्र में इस विधेयक को सरकार आने पर लागू करने की बात कही थी.
पढे़ं- अलवर: छात्राओं से अश्लील हरकत मामले में आरोपी शिक्षक को 15 दिन की जेल
पालीवाल ने कहा कि सरकार से वार्ता के लिए द्वार खोले हुए हैं. सरकार सुझाव लेकर संशोधन के लिए भी तैयार है. इस मौके पर जिला महामंत्री रतन मेघवाल, जसवंत सिंह, जगदीश विश्नोई, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, सुखराम जानी, सुनिल कुमार बुरड़, शिवकुमार व्यास, रमेश थानवी, माधोसिंह देवड़ा, दिलीप शर्मा मौजूद रहे.