ETV Bharat / state

एसयूवी चालक ने 120 की स्पीड से पुलिस की इंटरसेप्टर को मारी टक्कर, खुद मरा, ASI की भी मौत - एएसआई की मौत

जोधपुर में एक एसयूवी चालक को पुलिस की इंटरसेप्टर का रोकना इतना नागवार गुजरा कि उसने तेज रफ्तार से पुलिस वाहन को टक्कर मार दी. इसमें वह खुद की जान भी गंवा बैठा और एक एएसआई की मौत हो गई.

एसयूवी चालक ने 120 की स्पीड से पुलिस की इंटरसेप्टर को मारी टक्कर, खुद मरा, एएसआई की भी मौत
एसयूवी चालक ने 120 की स्पीड से पुलिस की इंटरसेप्टर को मारी टक्कर, खुद मरा, ASI की भी मौत
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 9:01 PM IST

जोधपुर. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के करवड़ थाना क्षेत्र के टूंट की बाड़ी के पास मंगलवार शाम एक एसयूवी चालक को इंटरसेप्टर वैन चालक का रोके जाना इतना नागवार गुजरा कि पुलिस वाहन को अपनी गाड़ी से उड़ा दिया. इस मामले में ट्रैफिक एएसआई की मौत हो गई. वहीं एक अन्य कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को टूंट की बाड़ी के बाद यातायात पुलिस की इंटरसेप्टर वैन खड़ी थी. इस दौरान जोधपुर की तरफ से एक एसयूवी तेज गति से आती हुई नजर आई. यातायात पुलिसकर्मी ने गाड़ी को रुकवाया. चालक शराब पिया हुआ था. पुलिस कार्रवाई करती उससे पहले चालक पुलिस कर्मियों से बहस कर तेज गति से गाड़ी भगा कर ले गया. कुछ दूर जाकर वापस अपनी गाड़ी को घुमाया और एसयूवी को रॉन्ग साइड से लाकर इंटरसेप्टर से भिड़ा दिया.

पढ़ें: तेज स्पीड ट्रेलर ने इंटरसेप्टर वाहन को मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल की मौके पर हुई मौत

भिड़ंत इतनी भीषण थी कि इंटरसेप्टर के परखच्चे उड़ गए. उसमें बैठे एसआई भंवरलाल विश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई. उनके शरीर के अंग कट गए. इंटरसेप्टर में बैठे चालक कांस्टेबल अशोक सिंह को भी गंभीर चोटें आई. तीसरा पुलिसकर्मी कुछ दूरी पर था इसलिए बच गया. उसने अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. इस घटना में एसयूवी भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुई. इसके चलते उसका चालक भी नहीं बच सका. उसकी भी मौके पर मौत हो गई. एसयूवी नागौर जिले की रजिस्टर्ड है. इसके चालक की नागौर के जालसू नानक निवासी हरिशंकर वैष्णव के रूप में हुई है.

पढ़ें: Behror Road Accident: इंटरसेप्टर गाड़ी को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी घायल

महिला से कर रहा था बहसः चालक हरिशंकर वैष्णव को जब पहली बार इंटरसेप्टर ने रोका, तो वह फोन पर किसी महिला से बहस कर रहा था. जब पुलिस ने उसका चालान बनाना चाहा, तो वह उनसे झगड़ कर गाड़ी तेजी से दौड़ आकर ले गया था. फिर यूटर्न लिया और इंटरसेप्टर को उड़ा दिया. स्पीड इतनी थी कि पूरी गाड़ी ही बिखर गई. हाईवे पर वाहनों की गति नियंत्रण करने के लिए तैनात इंटरसेप्टर में ड्यूटी कर रहे भंवरलाल विश्नोई इंटरसेप्टर वैन के अंदर कैमरे के पास बैठे थे. एसयूवी की गति इतनी तेज थी कि एक पल में पूरी इंटरसेप्टर वैन बिखर गई. गति देखने वाला कैमरा भी टूट गया. पुलिसकर्मी ने बताया कि शराब के नशे में धुत एसीबी चालक ने जानबूझ कर तेज गति से टक्कर मारी थी.

जोधपुर. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के करवड़ थाना क्षेत्र के टूंट की बाड़ी के पास मंगलवार शाम एक एसयूवी चालक को इंटरसेप्टर वैन चालक का रोके जाना इतना नागवार गुजरा कि पुलिस वाहन को अपनी गाड़ी से उड़ा दिया. इस मामले में ट्रैफिक एएसआई की मौत हो गई. वहीं एक अन्य कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को टूंट की बाड़ी के बाद यातायात पुलिस की इंटरसेप्टर वैन खड़ी थी. इस दौरान जोधपुर की तरफ से एक एसयूवी तेज गति से आती हुई नजर आई. यातायात पुलिसकर्मी ने गाड़ी को रुकवाया. चालक शराब पिया हुआ था. पुलिस कार्रवाई करती उससे पहले चालक पुलिस कर्मियों से बहस कर तेज गति से गाड़ी भगा कर ले गया. कुछ दूर जाकर वापस अपनी गाड़ी को घुमाया और एसयूवी को रॉन्ग साइड से लाकर इंटरसेप्टर से भिड़ा दिया.

पढ़ें: तेज स्पीड ट्रेलर ने इंटरसेप्टर वाहन को मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल की मौके पर हुई मौत

भिड़ंत इतनी भीषण थी कि इंटरसेप्टर के परखच्चे उड़ गए. उसमें बैठे एसआई भंवरलाल विश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई. उनके शरीर के अंग कट गए. इंटरसेप्टर में बैठे चालक कांस्टेबल अशोक सिंह को भी गंभीर चोटें आई. तीसरा पुलिसकर्मी कुछ दूरी पर था इसलिए बच गया. उसने अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. इस घटना में एसयूवी भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुई. इसके चलते उसका चालक भी नहीं बच सका. उसकी भी मौके पर मौत हो गई. एसयूवी नागौर जिले की रजिस्टर्ड है. इसके चालक की नागौर के जालसू नानक निवासी हरिशंकर वैष्णव के रूप में हुई है.

पढ़ें: Behror Road Accident: इंटरसेप्टर गाड़ी को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी घायल

महिला से कर रहा था बहसः चालक हरिशंकर वैष्णव को जब पहली बार इंटरसेप्टर ने रोका, तो वह फोन पर किसी महिला से बहस कर रहा था. जब पुलिस ने उसका चालान बनाना चाहा, तो वह उनसे झगड़ कर गाड़ी तेजी से दौड़ आकर ले गया था. फिर यूटर्न लिया और इंटरसेप्टर को उड़ा दिया. स्पीड इतनी थी कि पूरी गाड़ी ही बिखर गई. हाईवे पर वाहनों की गति नियंत्रण करने के लिए तैनात इंटरसेप्टर में ड्यूटी कर रहे भंवरलाल विश्नोई इंटरसेप्टर वैन के अंदर कैमरे के पास बैठे थे. एसयूवी की गति इतनी तेज थी कि एक पल में पूरी इंटरसेप्टर वैन बिखर गई. गति देखने वाला कैमरा भी टूट गया. पुलिसकर्मी ने बताया कि शराब के नशे में धुत एसीबी चालक ने जानबूझ कर तेज गति से टक्कर मारी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.