ओसियां (जोधपुर). कोरोना वायरस जैसी बड़ी महामाारी ने एक ओर जहां देश-विदेश में भयंकर तबाही मचा रखी है. इसके चलते पूरे देश व राज्य में सरकार द्बारा लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं लॉकडाउन को लेकर जोधपुर ग्रामीण पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रही है. इसी क्रम में जोधपुर ग्रामीण पुलिस एसपी राहुल बारहट ने अनूठी पहल करते हुए वीसी के माध्यम से बैठक लेकर पुलिस वृताधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
बैठक में पुलिस प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही लोगों को लॉकडाउन की पालन करवाने के साथ ही जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने पर भी चर्चा की गई. एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले के प्रत्येक गांव के लोग ये सुनिश्चित करें कि उनकी गली-मोहल्ले और आस-पड़ोस में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए.
इसके लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर योद्धा बनकर रणभूमि में कदम रखने की जरूरत है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है. ऐसे में लोग भी अपनी भागीदारी निभाएं और इस दिशा में आगे आए. अपने मोहल्ले के कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगों से समझाइश करें उन्हें घरों में रहने की अपील करें.
पढ़ें:Lockdown के बीच सरकारी स्कूल में चल रही Online क्लास, बच्चे भी उत्साहित
बता दें कि वृताधिकारी दिनेश मीणा ने एसपी बारहट को ओसियां क्षेत्र में लॉकडाउन की पालना को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए स्थानीय पुलिस द्बारा किये जा रहे प्रयासों, गरीब और असहाय लोगों के लिए भोजन कि व्यवस्था हेतु स्थानीय भामाशाह, ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे सहयोग सहित कई अहम जानकारी प्रदान की.