जोधपुर. प्रदेश में छात्र संघ चुनाव अपनी चरम सीमा पर है. सभी छात्र नेता इस चुनाव में अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहें हैं. वहीं, जेएनवीयू छात्र संघ चुनाव से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. चुनाव प्रचार के लिए बीती रात को जेएनवीयू से एनएसयूआई से अध्य्क्ष पद के प्रत्याक्षी हनुमान तरड़ अपने समर्थकों के साथ बावरला गांव में कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में पहुंचे.
वहां जैसे ही जेएनवीयू से एनएसयूआई का अध्यक्ष पद प्रत्याक्षी हनुमान तरड़ यहां पहुंचा. पहले से मौजूद छात्रों और युवको ने प्रत्याक्षी के सामने निर्दलीय प्रत्याक्षी रविन्द्र सिंह भाटी के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी.
पढे़ं- RU छात्रसंघ चुनाव 2019: NSUI ने जारी किया घोषणा-पत्र, इन मुद्दों को दी जगह
मौके पर रविंद्र सिंह के समर्थन में नारेबाजी देखकर कुछ देर के लिए एनएसयूआई छात्र नेता घबरा गए. एनएसयूआई से अध्य्क्ष पद के प्रत्याक्षी हनुमान तरड़ के साथ ही तत्कालीन अध्य्क्ष सुनील चौधरी को वहां से दबे पांव जाना पड़ गया. इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिसे लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं.