लूणी (जोधपुर). प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है. जिससे गरीबों के सामने परेशानी है. ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. जिसके तहत क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को भोजन सामग्री वितरित की गई.
आरएसएस सुदर्शन सेवा संस्था, लघु उद्योग भारती और जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने जरूरतमंद करीब 9 हजार 500 परिवारों को भोजन सामग्री वितरित की. प्रचार प्रसार मंत्री नथमल पालीवाल ने बताया कि जोधपुर में लॉकडाउन के चलते मजदूर वर्ग को समय पर खाना नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में स्वयंसेवक भोजन सामग्री वितरण करने में जुटे हैं. वहीं गुरुवार को जोधपुर में RSS कार्यकर्ताओं ने नयापुरा चौका, अंबेडकर कॉलोनी, मन्ना की बाड़ी, मावड़ियों की घाटी, जनता कॉलोनी, पृथ्वीराज नगर, बिहारी कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों में भी जरूरतमंद परिवारों को भोजन सामग्री वितरित की.
यह भी पढ़ें. Corona से जंग में घुसा सियासत का Virus , गहलोत की तारीफ करने वाले पूनिया अब लगा रहे उन पर आरोप
वहीं इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक बाहेती ने बताया कि जरूरतमंद परिवारों को आटा, चावल, तेल ,मसाला, शक्कर सहित अन्य सामग्री वितरित की जा रही हैं. साथ ही आगे भी जरूरतमंद परिवारों को भोजन सामग्री वितरित की जाएगी. अगर लॉकडाउन बढ़ता है तो खाद्य वितरण को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक आयोजित की जाएगी.
जिसमें पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, कमलेश गहलोत, महावीर चोपड़ा, राजेंद्र भंडारी, गणपत प्रजापत, सुरेश अग्रवाल, हेमेंद्र गौड़, सुरेश अग्रवाल, सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.