जोधपुर. आरएसएस के विश्व संवाद केंद्र जोधपुर की ओर से 27 नवम्बर रविवार को एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में सनसिटी सोशल मीडिया कन्वेंशन कार्यक्रम (RSS social media convention program) आयोजित किया जा जा रहा है. इसमें भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री राममाधव, दिल्ली के पूर्व और भाजपा नेता कपिल मिश्रा, इंफ्लूयंसर अजीत भारती व पूर्व न्यायाधीश एचआर पंवार शामिल होंगे.
शुक्रवार को संवाद केंद्र कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के संयोजक एडवोकेट नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शहर के सोशल मीडिया एक्टिविस्ट, इंफ्लुएंसर, क्रिएटर्स सहित युवाक-युवतियों के लिए यह कन्वेंशन कार्यक्रम (RSS social media convention on 27 november) आयोजित किया जा रहा है. कन्वेंशन में युवाओं को राष्ट्र से जोड़ने के दृष्टिकोण से, प्रखर चर्चित विद्वान वक्ताओं से संवाद होगा जिसमें प्रख्यात वक्ता व संघ प्रचारक व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री रह चुके राम माधव 'उदयीमान भारत वैश्विक परिदृश्य' में विषय पर युवाओं से संवाद करेंगे.
जबकि दिल्ली के पूर्व विधायक व प्रखर वक्ता एवं हिंदू ईकोसिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा सभी प्रकार के आतंकों का लक्ष्य भारत विखंडन विषय पर विचार रखेंगे. इसके साथ ही अजीत भारती 'शहरी वामपंथी विचारधारा की आड़ में आतंकी मंसूबे कैसे पहचाने' विषय एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के निवर्तमान न्यायाधीश हिम्मताराम पंवार 'भारतीय संस्कृति को प्रतिबिंबित करता हमारा संविधान' विषय पर सम्बोधित करेंगे.
कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. सोहन चौधरी ने बताया एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में होने वाले इस आयोजन को लेकर शहर के युवाओं में काफी उत्साह देखा गया है. बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन हुए हैं, लेकिन हॉल में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन में भरी गई जानकारी का आधार ही दिया जाएगा. प्रत्येक सत्र में सात सौ युवाओं को प्रवेश दिया जाएगा. आवश्यकता होने पर बाहर स्क्रीन पर प्रसारित किया जाएगा. शुक्रवार को इसके पोस्टर का भी विमोचन किया गया.