जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व शिक्षकों को समय पेंशन देने के लिए राज्य सरकार ने 20 करोड़ का अनुदान मंजूर किया (Rs 20 crore grant approved for JNVU pensioners) है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी सूचना जारी की है.
इससे विश्वविद्यालय के 1460 पेंशनर्स को राहत मिलेगी. जिनको 2 माह से पेंशन नहीं मिल रही है. इसके चलते आए दिन यह शिक्षक और कई बार तो पूर्व कुलपति भी धरने पर बैठ चुके हैं. हाल ही में इन शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने धरना दिया था. लेकिन विश्वविद्यालय के पास इतने संसाधन नहीं हैं कि वे पूर्व कर्मियों को अपने स्तर पर पेंशन दे सके.
7 करोड़ है हर माह का खर्चा: जेएनवीयू के 1460 पेंशनर्स को हर माह पेंशन देने के लिए 7 करोड़ रुपए का बजट चाहिए. लेकिन यह व्यवस्था विश्वविद्यालय के पास नहीं है. राज्य सरकार जोधपुर सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय की इस समस्या के लिए अपने स्तर पर पेंशन देने के लिए विचार कर रही है. लेकिन अभी निर्णय नहीं हुआ है. जेएनवीयू सहित प्रदेश के 8 विश्वविद्यालय के करीब 9000 पेंशनर्स के लिए हर माह 40 करोड़ रुपए की आवश्यकता है. लेकिन बिगड़ी आर्थिक स्थिति के चलते विश्वविद्यालय पेंशन नहीं दे पा रहे हैं.