ETV Bharat / state

RPL 2023: कोटा से हारी जोधपुर की टीम, समापन पर उर्वशी और प्रांजल ने दी रंगारंग प्रस्तुति - आरपीएल का अगला चरण जयपुर मे 3 सितंबर से

आरपीएल के मैच में गुरुवार रात को जोधपुर की टीम ने कोटा की टीम ने जोधपुर को 4 रनों से हरा दिया. कोटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए और जोधपुर के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा. परंतु जोधपुर की टीम 159 रन पर ही सिमट गई.

समापन पर उर्वशी और प्रांजल ने दी रंगारंग प्रस्तुति
समापन पर उर्वशी और प्रांजल ने दी रंगारंग प्रस्तुति
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2023, 9:40 AM IST

समापन पर उर्वशी और प्रांजल ने दी रंगारंग प्रस्तुति

जोधपुर. राजस्थान प्रीमियर लीग का जोधपुर के बरकतुल्ला खान स्टेडियम में मैचों का सिलसिला गुरुवार रात को समाप्त हो गया. आरपीएल के आगे के मुकाबले 3 सितम्बर से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम खेले जाएंगे. अंतिम मैच जोधपुर सनराइजर्स और जंगबाज कोटा के बीच हुआ. मैच शुरू होने से पहले सिंगर प्रांजल दहिया और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने जोरदार प्रस्तुति दी. प्रांजल ने हरियाणवी हिट नंबर मेरा बालम थानेदार चलाए जिप्सी से शुरुवात की. फिर एक के बाद एक धमाकेदार प्रस्तुतियां दी. प्रांजल और उर्वशी ने एंट्री में गोल्फ कार्ट पर खड़ी होकर दर्शकों को फ्लाइंग किस देते हुए पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया. इसके बाद धमाकेदार प्रस्तुतियों दी.

जिसके बाद शुरू हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटा चैलेंजर्स ने 163 रन बनाए. 164 रनों का लक्ष्य प्राप्त करने जोधपुर की टीम की शुरुआत अच्छी थी, लेकिन अंतिम बॉल तक चले रोमांच के बीच 159 रन पर सिमट गई. यह रोचक मुकाबला देर रात तक चला. अब दूसरे दौर की शुरूआत आगामी 3 सितंबर से शुरू होगी और पांच सितंबर तक जयपुर में लीग मैच होंगे. आगामी छह सितंबर से क्वालीफायर मैच शुरू होंगे और आगामी 10 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.

पढ़ें Rajasthan : RPL का रंगारंग आगाज, सीएम अशोक गहलोत और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव हुए शामिल

लोगों ने खूब किया एंजॉय: जोधपुर में 27 अगस्त से शुरू हुए मैच के पहले दिन अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और सिंगर कनिका कपूर ने प्रस्तुति दी थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और क्रिकेटर कपिल देव उद्घाटन समारोह में मौजूद थे. आईपीएल की तरह शुरू हुए आरपीएल के आगाज का जोधपुर के लोगों ने भरपुर आनद लिया. यहां समापन पर भी गुरुवार रात को उर्वशी रौतेला और प्रांजल दहिया ने परफॉर्म किया. इस आयोजन के लिए वैभव गहलोत धन्यवाद देने के लिए लोग स्टेडियम में बैनर लेकर आए थे.

पढ़ें RPL 2023: आज होंगे दो मुकाबले, जोधपुर सनराइजर्स पहले मैच में जयपुर इंडियंस से हारे

जयपुर इंडियंस अजेय, पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर : आरपीएल के पाचवें दिन का आठवां मैच जयपुर इंडियंस और शेखावाटी सोल्जर्स सीकर के बीच खेला गया. जिसमें शेखावाटी सोल्जर्स सीकर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इस मैच में शेखावाटी सोल्जर्स सीकर ने पूरे 20 ओवर खेलते हुए आठ विकेट खोकर 136 रन बनाए। जयपुर इंडियंस ने 19 ओवर और 1 बॉल पर 6 विकेट खोकर 140 रन बनाकर इस मुकाबले को जीत लिया। जयपुर इंडियंस ने जोधपुर में हुए अपने सभी तीनों मुकाबले जीत लिए है.

समापन पर उर्वशी और प्रांजल ने दी रंगारंग प्रस्तुति

जोधपुर. राजस्थान प्रीमियर लीग का जोधपुर के बरकतुल्ला खान स्टेडियम में मैचों का सिलसिला गुरुवार रात को समाप्त हो गया. आरपीएल के आगे के मुकाबले 3 सितम्बर से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम खेले जाएंगे. अंतिम मैच जोधपुर सनराइजर्स और जंगबाज कोटा के बीच हुआ. मैच शुरू होने से पहले सिंगर प्रांजल दहिया और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने जोरदार प्रस्तुति दी. प्रांजल ने हरियाणवी हिट नंबर मेरा बालम थानेदार चलाए जिप्सी से शुरुवात की. फिर एक के बाद एक धमाकेदार प्रस्तुतियां दी. प्रांजल और उर्वशी ने एंट्री में गोल्फ कार्ट पर खड़ी होकर दर्शकों को फ्लाइंग किस देते हुए पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया. इसके बाद धमाकेदार प्रस्तुतियों दी.

जिसके बाद शुरू हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटा चैलेंजर्स ने 163 रन बनाए. 164 रनों का लक्ष्य प्राप्त करने जोधपुर की टीम की शुरुआत अच्छी थी, लेकिन अंतिम बॉल तक चले रोमांच के बीच 159 रन पर सिमट गई. यह रोचक मुकाबला देर रात तक चला. अब दूसरे दौर की शुरूआत आगामी 3 सितंबर से शुरू होगी और पांच सितंबर तक जयपुर में लीग मैच होंगे. आगामी छह सितंबर से क्वालीफायर मैच शुरू होंगे और आगामी 10 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.

पढ़ें Rajasthan : RPL का रंगारंग आगाज, सीएम अशोक गहलोत और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव हुए शामिल

लोगों ने खूब किया एंजॉय: जोधपुर में 27 अगस्त से शुरू हुए मैच के पहले दिन अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और सिंगर कनिका कपूर ने प्रस्तुति दी थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और क्रिकेटर कपिल देव उद्घाटन समारोह में मौजूद थे. आईपीएल की तरह शुरू हुए आरपीएल के आगाज का जोधपुर के लोगों ने भरपुर आनद लिया. यहां समापन पर भी गुरुवार रात को उर्वशी रौतेला और प्रांजल दहिया ने परफॉर्म किया. इस आयोजन के लिए वैभव गहलोत धन्यवाद देने के लिए लोग स्टेडियम में बैनर लेकर आए थे.

पढ़ें RPL 2023: आज होंगे दो मुकाबले, जोधपुर सनराइजर्स पहले मैच में जयपुर इंडियंस से हारे

जयपुर इंडियंस अजेय, पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर : आरपीएल के पाचवें दिन का आठवां मैच जयपुर इंडियंस और शेखावाटी सोल्जर्स सीकर के बीच खेला गया. जिसमें शेखावाटी सोल्जर्स सीकर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इस मैच में शेखावाटी सोल्जर्स सीकर ने पूरे 20 ओवर खेलते हुए आठ विकेट खोकर 136 रन बनाए। जयपुर इंडियंस ने 19 ओवर और 1 बॉल पर 6 विकेट खोकर 140 रन बनाकर इस मुकाबले को जीत लिया। जयपुर इंडियंस ने जोधपुर में हुए अपने सभी तीनों मुकाबले जीत लिए है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.