ETV Bharat / state

सावधान! प्रदेश में शादी और हनीमून का सपना देख रहे कुंवारों को चूना लगा रही हैं 'लुटेरी दुल्हनें'...एक गैंग का पर्दाफाश - कैसे पकड़ में आयी लुटेरी दुल्हन

अगर आप भी कुंवारे हैं और शादी करने के बाद हनीमून का सपना पाले बैठे हैं तो सावधान. क्योंकि प्रदेश में धूम रही हैं लूटेरी दुल्हनें. ये दुल्हनें आपके साथ शादी करने के बाद कब घर से लूटपाट कर चंपत हो जाएं इसकी कोई गारंटी नहीं है.

Robbery bride and two brokers, प्रदेश में शादी और हनीमून
प्रदेश में शादी और हनीमून का सपना देख रहे कुंवारों को चूना लगा रही हैं 'लुटेरी दुल्हनें'.
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 11:16 PM IST

जोधपुर. राजस्थान सहित अन्य जिलों में आपने ऐसे मामले तो सुने होंगे जिसमें महिला शादी के कुछ समय बाद ससुराल से गायब होती जाती है. साथ ही घर में पड़े गहने और रूपये भी चुरा लेती है. ऐसा ही एक गैंग का जोधपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित दो दलालों को गिरफ्तार किया है. प्रताप नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रदीप छाजेड़ ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था कि कुछ युवकों ने उसकी शादी नासिक की रहने वाली एक लड़की स्नेहा से करवा दी.

प्रदेश में शादी और हनीमून का सपना देख रहे कुंवारों को चूना लगा रही हैं 'लुटेरी दुल्हनें'.

शादी के कुछ समय तक स्नेहा अपने घर ही रही और पैसे मंगवाती रही. कुछ टाइम वह अपने ससुराल आयी और कुछ दिन रहकर वो घर से आभूषण और पैसे लेकर गायब हो गयी. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित दो दलालों को जालोर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद लुटेरी दुल्हन स्नेहा का कहना है कि उससे गलती हुई कि उसने ऐसी वारदात की. महिला ने कहा कि उसकी पारिवारिक स्थिति खराब होने के चलते और प्रॉपर्टी का पैसा समय पर नहीं चुकाने के चलते उसने ऐसी वारदात को अंजाम दिया.

कैसे पकड़ में आयी लुटेरी दुल्हन:
प्रताप नगर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच शुरू की गयी और पता लगा की महिला स्नेहा जोधपुर से भागकर नासिक चली गयी है. यही नहीं वो दोबारा जालोर में वापस शादी करने वाली है. सूचना पर जोधपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस जालोर पहुंची और बाराती बनकर लड़की वालो से मिलने निजी होटल पहुंचे. लड़की साहित उसके दो दलालों को निजी होटल से दस्तियाब कर पुलिस जोधपुर लेकर आई है.

पूछताछ में हुए बड़े खुलासे:
प्रताप नगर थाना पुलिस द्वारा गत गुरुवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने सभी आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने महिला सहित दोनों युवकों को चार दिन के पीसी रिमांड पर भेज दिया गया है. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस द्वारा युवकों से पूछताछ करने पर उन्होंने इस मामले में कई बड़े खुलासे किये हैं. पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया की उनके द्वारा राजस्थान सहित अन्य राज्यों में ऐसी कई वारदातें की गयी है. उन्होंने अलग अलग जगहों पर स्नेहा की 9 शादियां करवा चुके हैं. पूछताछ में बताया की ये लोग महाराष्ट्र के नाशिक के रहने वाले हैं और इन्होने स्नेहा की शादी करवा कर कई लोगों के घरों से सोने के आभूषण और रूपये चोरी किये है.

ये भी पढ़ें: मंत्री डोटासरा का पीएम मोदी पर तंज. कहा- मन की बात नहीं, काम और विज्ञान की बात करें, तभी भारत का भविष्य स्वर्णिम होगा

कैसे होती थी शादी:
पुलिस द्वारा पूछताछ में सामने आया की इन लोगों के लगभग सभी राज्यों में एजेंट बनाये हुए हैं जो ऐसे लोगों की तलाश करते हैं जो की कुंवारे हो और पैसे वाले हो. एजेंट द्वारा ऐसे लोगों से संपर्क कर सोशल साइट्स के जरिये लड़की की फोटो दिखाई जाती और शादी के लिए राजी किया जाता था. शादी की बात करने एजेंट के मार्फ़त लड़की और उसके साथी दलाल, लड़की के परिवार के सदस्य बनकर लड़के वालों से मिलते और शादी पक्की कर लेते थे. शादी होने के कुछ माह बाद लड़की वहां से सोने के आभूषण और रूपये लेकर फरार हो जाती थी.

प्रताप नगर थाने ASI और मामले की जांच कर रहे भारूराम ने बताया की इस मामले की जांच करने में और आरोपियों के मोबाइल की जांच करने के बाद और भी लड़कियों के फोटो मिले है जो ऐसे ही कामों में लिप्त है. साथ ही इस मामले में दलाल के माध्यम से पुलिस ने इस गैंग के मुख्य सरगरना की पहचान कर ली है और पुलिस की एक टीम जल्द ही महाराष्ट्र के अलग अलग क्षेत्रों से कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जोधपुर लाएगी.

जोधपुर. राजस्थान सहित अन्य जिलों में आपने ऐसे मामले तो सुने होंगे जिसमें महिला शादी के कुछ समय बाद ससुराल से गायब होती जाती है. साथ ही घर में पड़े गहने और रूपये भी चुरा लेती है. ऐसा ही एक गैंग का जोधपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित दो दलालों को गिरफ्तार किया है. प्रताप नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रदीप छाजेड़ ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था कि कुछ युवकों ने उसकी शादी नासिक की रहने वाली एक लड़की स्नेहा से करवा दी.

प्रदेश में शादी और हनीमून का सपना देख रहे कुंवारों को चूना लगा रही हैं 'लुटेरी दुल्हनें'.

शादी के कुछ समय तक स्नेहा अपने घर ही रही और पैसे मंगवाती रही. कुछ टाइम वह अपने ससुराल आयी और कुछ दिन रहकर वो घर से आभूषण और पैसे लेकर गायब हो गयी. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित दो दलालों को जालोर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद लुटेरी दुल्हन स्नेहा का कहना है कि उससे गलती हुई कि उसने ऐसी वारदात की. महिला ने कहा कि उसकी पारिवारिक स्थिति खराब होने के चलते और प्रॉपर्टी का पैसा समय पर नहीं चुकाने के चलते उसने ऐसी वारदात को अंजाम दिया.

कैसे पकड़ में आयी लुटेरी दुल्हन:
प्रताप नगर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच शुरू की गयी और पता लगा की महिला स्नेहा जोधपुर से भागकर नासिक चली गयी है. यही नहीं वो दोबारा जालोर में वापस शादी करने वाली है. सूचना पर जोधपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस जालोर पहुंची और बाराती बनकर लड़की वालो से मिलने निजी होटल पहुंचे. लड़की साहित उसके दो दलालों को निजी होटल से दस्तियाब कर पुलिस जोधपुर लेकर आई है.

पूछताछ में हुए बड़े खुलासे:
प्रताप नगर थाना पुलिस द्वारा गत गुरुवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने सभी आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने महिला सहित दोनों युवकों को चार दिन के पीसी रिमांड पर भेज दिया गया है. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस द्वारा युवकों से पूछताछ करने पर उन्होंने इस मामले में कई बड़े खुलासे किये हैं. पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया की उनके द्वारा राजस्थान सहित अन्य राज्यों में ऐसी कई वारदातें की गयी है. उन्होंने अलग अलग जगहों पर स्नेहा की 9 शादियां करवा चुके हैं. पूछताछ में बताया की ये लोग महाराष्ट्र के नाशिक के रहने वाले हैं और इन्होने स्नेहा की शादी करवा कर कई लोगों के घरों से सोने के आभूषण और रूपये चोरी किये है.

ये भी पढ़ें: मंत्री डोटासरा का पीएम मोदी पर तंज. कहा- मन की बात नहीं, काम और विज्ञान की बात करें, तभी भारत का भविष्य स्वर्णिम होगा

कैसे होती थी शादी:
पुलिस द्वारा पूछताछ में सामने आया की इन लोगों के लगभग सभी राज्यों में एजेंट बनाये हुए हैं जो ऐसे लोगों की तलाश करते हैं जो की कुंवारे हो और पैसे वाले हो. एजेंट द्वारा ऐसे लोगों से संपर्क कर सोशल साइट्स के जरिये लड़की की फोटो दिखाई जाती और शादी के लिए राजी किया जाता था. शादी की बात करने एजेंट के मार्फ़त लड़की और उसके साथी दलाल, लड़की के परिवार के सदस्य बनकर लड़के वालों से मिलते और शादी पक्की कर लेते थे. शादी होने के कुछ माह बाद लड़की वहां से सोने के आभूषण और रूपये लेकर फरार हो जाती थी.

प्रताप नगर थाने ASI और मामले की जांच कर रहे भारूराम ने बताया की इस मामले की जांच करने में और आरोपियों के मोबाइल की जांच करने के बाद और भी लड़कियों के फोटो मिले है जो ऐसे ही कामों में लिप्त है. साथ ही इस मामले में दलाल के माध्यम से पुलिस ने इस गैंग के मुख्य सरगरना की पहचान कर ली है और पुलिस की एक टीम जल्द ही महाराष्ट्र के अलग अलग क्षेत्रों से कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जोधपुर लाएगी.

Intro:जोधपुर
राजस्थान सहित अन्य जिलों में आपने ऐसे मामले तो सुने होंगे जिसमे महिला शादी के कुछ समय बाद ससुराल से गायब होती जाती है साथ ही घर में पड़े गहने और रूपये भी चुरा लेती है। ऐसे ही एक गैंग का जोधपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित उसके दो दलाल को गिरफ्तार किया है। प्रताप नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रदीप छाजेड़ ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था की कुछ युवको ने उसकी शादी नासिक की रहने वाली एक लड़की स्नेहा से करवा दी और शादी क कुछ समय तक स्नेहा अपने घर ही रही और पैसे मंगवाती रही। कुछ टाइम वह अपने ससुराल आयी और कुछ दिन रहकर वो घर से आभूषण और पैसे लेकर गायब हो गयी।जिस पर पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित दो दलाल को जालोर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद लुटेरी दुल्हन स्नेहा का कहना है कि उससे गलती हुई कि उसने ऐसी वारदात की साथ ही उसकी पारिवारिक स्थिति खराब होने के चलते और प्रॉपर्टी का पैसा समय पर नहीं चुकाने के चलते उसने ऐसी वारदात को अंजाम दिया।

Body:कैसे पकड़ में आयी लुटेरी दुल्हन
प्रताप नगर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच शुरू की गयी और पता लगा की महिला स्नेहा जोधपुर से भागकर नासिक चली गयी है और वो जालोर में वापस शादी करने वाली है। जिस पर जोधपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस जालोर पहुंची और बाराती बनकर लड़की वालो से मिलने निजी होटल पहुंचे और लड़की साहित उसके दो दलालो को निजी होटल से दस्तियाब कर जोधपुर लेकर आये। जोधपुर लाकर पुलिस ने महिला सहित दोनों युवको को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में हुए बड़े खुलासे
प्रताप नगर थाना पुलिस द्वारा गत गुरुवार को तीनो को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस ने सभी आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जहा से कोर्ट ने महिला सहित दोनों युवको को चार दिन क पीसी रिमांड पर भेज दिया। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस द्वारा युवको से पूछताछ करने पर उन्होंने इस मामले में कई बड़े खुलासे किये है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया की उनके द्वारा राजस्थान सहित अन्य राज्यों में ऐसी कई वारदाते की गयी है और उन्होंने अलग अलग जगहों पर स्नेहा की ९ शादिया करवाई है। पूछताछ में बताया की ये लोग महाराष्ट्र के नाशिक के रहने वाले है और इन्होने स्नेहा की शादी करवा कर कई लोगो के घरो से सोने क आभूषण और रूपये चोरी किये है। पूछताछ में आरोपियों ने अलग अलग राज्यों में एक दर्जन से अधिक वारदातों को करना कबूला है।

किस तरह से करते थे शादी
पुलिस द्वारा पूछताछ में सामने आया की इन लोगो के लगभग सभी राज्यों को जिलों में एजेंट बनाये हुए है जो ऐसे लोगो की तलाश करते है जो की कुंवारे हो और पैसे वाले हो। एजेंट द्वारा ऐसे लोगो से संपर्क कर सोशल साइट्स के जरिये लड़की की फोटो दिखाई जाती और शादी के लिए राजी किया जाता था। शादी की बात करने एजेंट के मार्फ़त लड़की और उसके साथी दलाल, लड़की के परिवार के सदस्य बनकर लड़के वालो से मिलते और शादी पक्की कर लेते थे। और शादी होने के कुछ माह बाद लड़की वह से सोने के आभूषण और रूपये लेकर वह से फरार हो जाती।

बड़ी गैंग का होगा खुलासा
प्रताप नगर थाने के asi और इस मामले की जांच कर रहे भारूराम ने बताया की इस मामले की जांच करने में और आरोपियों के मोबाइल की जांच करने कई और लड़कियों के फोटो मिले है जो की इसी तरह के काम में लिप्त है। साथ ही इस मामले में दलाल के माध्यम से पुलिस ने इस गैंग के मुख्य सरगरना की पहचान कर ली है और पुलिस की एक टीम जल्द ही महाराष्ट्र के अलग अलग क्षेत्रों से कुछ लोगो गिरफ्तार कर जोधपुर लाएगी। फ़िलहाल पुलिस का कहना है इस मामले में भी कई लोगो की भुमिका आयी है जिनकी तलाश की जा रही है और जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा होने की भी सम्भावना है। जोधपुर सहित अन्य जिलों में ऐसे कई मामले देखने को मिले है साथ ही पुलिस थानों में कई मामले दर्ज हुए है , की पुलिस द्वारा अब कितने मामलो का खुलासा किया जाता है।

बाईट asi भारुराम पुलिस थाना प्रताप नगर
बाईट स्नेहा लुटेरी दुल्हनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.