भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन स्कूली बच्चों ने बस स्टैंड पर रोड सेफ्टी नियमों का जीवंत प्रदर्शन किया. इस दौरान बच्चों ने बिना हेलमेट,शराब पीकर और रेड लाइट सहित यातायात नियमों का उल्लंघन कर गाड़ी नहीं चलाने का संदेश दिया.
इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक हेमंत नोगिया ने इस कार्यक्रम के लिए स्कूल मैनेजमेंट और बच्चों की प्रशंसा की. इस दौरान डीवाईएसपी हेमंत नोगिया ने अपने यातायात पुलिस जाब्ते और बच्चों के साथ यातायात नियमों के पोस्टर के माध्यम से जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया.
पढ़ेंः जोधपुर में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, आमजन को दी गई यातायात नियमों की जानकारी
बता दें नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हुई. बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान सभी को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई.इस मौके पर सहायक उप निरिक्षक शिवराम,कांस्टेबल जगदीश सिंह, विरेन्द्र, मिश्रीलाल, होमगार्ड सद्दाम हुसैन, भवानीशंकर,महेंद्र और जगदीश सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा.