ETV Bharat / state

जोधपुर में नागौर रोड पर भीषण सड़क हादसा...मां बेटी की मौत, 6 जख्मी - नागौर रोड पर सड़क हादसा

जोधपुर में उस वक्त भीषण सड़क हादसा हो गया जब नागौर रोड पर सड़क पर मरी पड़ी दो भैंस वाहन चालक को नजर नहीं आई. मंगलवार देर शाम हुए सड़क हादसे में चार वाहन एक के बाद एक कर टकरा गए. इस हादसे में एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई.

jodhpur news, rajasthan news,  Road accident jodhpur
जोधपुर में सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 10:41 PM IST

जोधपुर. नागौर रोड पर सड़क पर मरी पड़ी दो भैंस के कारण मंगलवार देर शाम हुए सड़क हादसे में चार वाहन एक के बाद एक कर महज तीन मिनट के अंतराल में टकरा गए. इस हादसे में एक महिला व उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि छह जने गंभीर रूप से घायल हो गए.

जोधपुर में सड़क हादसा

घायलों को इलाज के लिए एमडीएम में भर्ती करवाया गया है. पुलिस के अनुसार नेतरा के पास भवाद फांटे के निकट दो भैंस सड़क पर मरी हुई पड़ी थी. किसी ने इन्हें सड़क से उठवा कर एक तरफ नहीं कराया. मंगलवार शाम अंधेरे में एक भैंस से टकरा कर एक कार पलटी खा गई. इसके पीछे आ रही एक बोलेरो कैंपर भी भैंस से टकराने के बाद कार से जा भिड़ी. कैंपर में पिथासनी के एक विश्नोई परिवार के 15 जने सवार थे. यह परिवार एक सामाजिक समारोह में भाग लेकर लौट रहा था.

पढ़ें : राजसमंद में बाइक में पिकअप ने मारी टक्कर, युवक की मौत

हादसे में कैंपर में सवार गुड्डी (34) और सीमा (13) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. कैंपर में फंसे लोगों को बाहर निकाला जाता उससे पहले एक के बाद एक कर दो अन्य कार भी भैंस से टकरा गई, लेकिन इन्हें ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा. मौके पर मौजूद लोगों ने कैंपर में फंसे लोगों को बाहर निकाला. घायलों को एम्बुलेंस में बैठाकर जोधपुर के लिए रवाना किया गया है.

जोधपुर. नागौर रोड पर सड़क पर मरी पड़ी दो भैंस के कारण मंगलवार देर शाम हुए सड़क हादसे में चार वाहन एक के बाद एक कर महज तीन मिनट के अंतराल में टकरा गए. इस हादसे में एक महिला व उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि छह जने गंभीर रूप से घायल हो गए.

जोधपुर में सड़क हादसा

घायलों को इलाज के लिए एमडीएम में भर्ती करवाया गया है. पुलिस के अनुसार नेतरा के पास भवाद फांटे के निकट दो भैंस सड़क पर मरी हुई पड़ी थी. किसी ने इन्हें सड़क से उठवा कर एक तरफ नहीं कराया. मंगलवार शाम अंधेरे में एक भैंस से टकरा कर एक कार पलटी खा गई. इसके पीछे आ रही एक बोलेरो कैंपर भी भैंस से टकराने के बाद कार से जा भिड़ी. कैंपर में पिथासनी के एक विश्नोई परिवार के 15 जने सवार थे. यह परिवार एक सामाजिक समारोह में भाग लेकर लौट रहा था.

पढ़ें : राजसमंद में बाइक में पिकअप ने मारी टक्कर, युवक की मौत

हादसे में कैंपर में सवार गुड्डी (34) और सीमा (13) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. कैंपर में फंसे लोगों को बाहर निकाला जाता उससे पहले एक के बाद एक कर दो अन्य कार भी भैंस से टकरा गई, लेकिन इन्हें ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा. मौके पर मौजूद लोगों ने कैंपर में फंसे लोगों को बाहर निकाला. घायलों को एम्बुलेंस में बैठाकर जोधपुर के लिए रवाना किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.