जोधपुर. शहर के बनाड़ थाना इलाके के एक गांव में एक धार्मिक स्थल में मूर्ति खंडित करने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. घटना के बाद आक्रोशित लोग मौके पर जमा हो गए और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
साथ ही समाज के लोगों उस विवादित स्थान पर वापस मंदिर निर्माण कार्य शुरू कर दिया. सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी और आरएसी का जाब्ता मौके पर पहुंचा. जिसके बाद लोगों से समझाइश कर मौके पर निर्माण कार्य को बंद करवाया गया. आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तारी को लेकर प्रयास शुरू कर दिया है. इस मामले को लेकर पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने में जुटी है.
गौरतलब है कि समाज विशेष के लोगों ने कुछ माह पूर्व सरकारी जमीन पर धार्मिक स्थल का निर्माण कर मूर्ति लगा दी थी. इसके बाद गांव व आस-पास के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था. लोगों का कहना था कि सार्वजिनक हित की सरकारी जमीन पर एक समाज विशेष द्वारा मूर्ति लगाकर अतिक्रमण किया गया. इसको लेकर लोगों ने जिला कलेक्टर व नगर निगम प्रशासन से भी उचित कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस ने वहां निर्माण करने पर रोक लगा दी थी.
बीती रात को मूर्ति खंडित होने के बाद एक बार फिर मामला गरमा गया. फिलहाल मौके पर एहतियात के तौर पर पुलिस व आरएसी का जाब्ता तैनात किया गया है. साथ ही निगम अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है. मामले की प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर जांच की जा रही है.