जोधपुर. कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने शुक्रवार को जोधपुर में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की ओर से आयोजित संगोष्ठी में भाग लिया. बता दें कि संगोष्ठी के विषय 'इंडिया इन क्राइसिस' में देश के कई ज्वलंत मुद्दों पर शशि थरूर ने अपनी राय रखी. वहीं थरूर ने लोगों के सवालों का जवाब देते हुए वर्तमान अर्थव्यवस्था पर भी कड़ी टिप्पणियां की.
बता दें कि एक सवाल के जवाब में थरूर ने कहा कि कांग्रेस के काल में भी रिलायंस पैदा हुआ,अडानी पैदा हुआ लेकिन गरीब भी अमीर बने और उनका जीवन स्तर सुधरा. लेकिन वर्तमान सरकार के काल में गरीब और गरीब होता जा रहा है और कुछ अमीर और अमीर हो रहे हैं, यह बहुत गलत है. उन्होंने कहा कि यह क्रोनी कैपिटलिज्म देश के लिए सही नहीं है.
पढ़ें- कश्मीर में अन्याय हो रहा है, लोकतांत्रिक रास्ता बंद होने से अलोकतांत्रिक रास्ते खुलते हैं : शशि थरूर
थरूर ने कहा कि कांग्रेस के गांधी परिवार पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह सत्ता भोग रहा है, जबकि कांग्रेस की पिछली दोनों सरकारों में गांधी परिवार का कोई प्रधानमंत्री नहीं था, फिर भी बार-बार गांधी परिवार का नाम लिया जाता है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब तो ऐसा लगता है कि मोदी खुद इंदिरा गांधी बनना चाहते हैं, जबकि इंदिरा गांधी खुद भी इतना नहीं बोलती थी लेकिन मोदी दाढ़ी वाली इंदिरा गांधी बनना चाहते हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार चाहती है कि जनता उनसे डरे लेकिन हमें डरना नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें शेर बनकर माहौल का मुकाबला करना है. वहीं संगोष्ठी में कांग्रेस नेता वैभव गहलोत, पूर्व सांसद बद्री जाखड़ और ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के जोधपुर चैप्टर के अध्यक्ष दीपक सिंह गहलोत सहित अन्य लोग मौजूद थे.