भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस महामारी के चलते इन दिनों देशव्यापी लॉकडाउन है. ऐसे में ग्रामीण सरकारी एडवाइजरी की पालन करते हुए अपने घरों में है. वहीं, दैनिक मजदूरी करने वाले जरूरतमंद परिवारों के राशन की व्यवस्थाओं को देखते हुए अलग-अलग भामाशाह आगे आने लगे हैं.
वहीं, हिरादेसर गांव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के गरीबों और असहाय परिवारों के लिए राशन साम्रगी के लिए 101 पैकेट तैयार कर भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल को सौंपा. इस दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक पुखराज गर्ग भी मौजूद रहे.
पढ़ें: राज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत
इस दौरान विधायक पुखराज गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान कोई गरीब और असहाय परिवार भूखा ना सोए. इसके लिए सभी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेक और सहरानीय कार्य किया है. सभी को आगे आकर मानव सेवा में अपना धर्म निभाना चाहिए. इस दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला संयोजक राजूराम खोजा और प्रकाश सोऊ सहित कई युवा कार्यकर्ता मौजूद थे.