जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन जोधपुर की कार्यकारिणी के 2023 का वार्षिक चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गया. चुनाव परिणाम शुक्रवार देर रात घोषित कर दिए गए, जिसमें एक बार फिर से 14 बार अध्यक्ष रहे रणजीत जोशी विजयी हुए हैं. ऐसे में जोशी 15वीं बार जीत दर्ज करने के बाद अध्यक्ष बने. एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी मंछाराम ताडा ने बताया कि कार्यकारिणी के 6 पदों के लिए मतदान हुए थे, जिसमें अधिवक्ताओं मतदान किया था.
उन्होंने बताया कि मतदान शुक्रवार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चला था. मतदान के लिए तीन बूथ बनाए गए थे. जिसमें 3685 मतदाताओं में से 3026 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. अध्यक्ष पद पर जोशी ने 51 मतों से जीत दर्ज की है. साथ ही जब्बरसिह जोधा को 11, मनोज गहलोत को 485, नाथू सिंह राठौड़ को 852, रणजीत जोशी को 903, रतनाराम ठोलिया को 744, सुमित्रा चौधरी को 14 मत और 20 मत खारिज हुए हैं.
गोकुलेश बोहरा बने उपाध्यक्ष- वहीं, उपाध्यक्ष पद पर गोकुलेश बोहरा 941 मतों से जीते हैं. उपाध्यक्ष पद के लिए खड़े उम्मीदवारों में अनिल लिंबा को 139, गोकुलेश बोहरा को 1510, लक्ष्मी नारायण माथुर को 184, मधु बूब को 306, मांगीलाल को 286 और मुख्तार खान को 569 मत प्राप्त हुए तो 30 मत खारिज किए गए. महासचिव पद पर गिरधर सिंह ने 498 मतों से जीत दर्ज की है. महासचिव पद के लिए खड़े उम्मीदवारों में भरत दत्त शर्मा को 287, गिरधर सिंह को 1372, मंडल दत्त कल्ला को 181, रामप्रकाश प्रजापत को 271 और शिवलाल मेघवाल को 874 मत प्राप्त हुए तो 39 मत खारिज किए गए.
इसे भी पढ़ें - Udaipur Railway Bridge Blast: हाईकोर्ट ने चार आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज की
वहीं पुस्तकालय सचिव के पद पर माया गहलोत ने 53 मतों से जीत दर्ज की है. इस पद के लिए खड़े उम्मीदवारों में भगवती पंवार को 373, देवेंद्र सिंह बिष्ट को 120, कीर्ति सोनी को 496, माया गहलोत को 587, डॉ. नरेश पालीवाल को 534, साइना बानो को 485 व श्वेता अग्रवाल को 367 और 62 मत खारिज कर दिए गए. इसके अलावा सहसचिव पद पर दीपक थानवी ने 934 मतों से जीत दर्ज की है. इस पद के लिए खड़े प्रत्याशियों में आकाश गोयल को 202, अमित दैया को 258, दीपक थानवी को 1321, जय पारिक को 387, कृपाराम सोलंकी को 386, शिंवाग सोनी जालोरा को 195 व विजय कुमार रावल को 191 और 85 मत खारिज किए गए.
इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर देवाराम ने 187 वोट से जीत दर्ज की है. इस पद के खड़े उम्मीदवारों में अशोक तापड़िया को 226, देवाराम को 772, हिमांशु टाक को 331, डॉ. कविता मंगनानी 201, मोहनलाल विश्नोई 570, श्रवणसिंह 291 और विमल कुमार माहेश्वरी 585 मत मिले तो 50 मत खारिज कर दिए गए.