जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पॉलिथीन मुक्त अभियान के तहत शुक्रवार को घंटाघर में सुलभ इंटरनेशनल और नगर निगम ने संयुक्त रूप से जागरूकता रैली निकाली. रैली के जरिए व्यापारियों से सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया. साथ ही व्यापारियों को कपड़े के थैले भी बांटे. रैली को निगम के स्वास्थ्य अधिकारी सचिन मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
वहीं स्वास्थ्य अधिकारी सचिन मौर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूरे देश को सिंगल यूज पॉलिथीन से मुक्त करने का अभियान चलाया गया है. इस अभियान को लेकर नगर निगम शहर वासियों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है. इसी कड़ी में सुलभ इंटरनेशनल के साथ मिलकर ऐतिहासिक घंटाघर मार्केट में जागरूकता रैली निकाली गई है.
यह भी पढे़ं: समग्र शिक्षा हासिल करने के लिए गांधीवादी रास्ता एक बेहतर विकल्प
बता दें कि सुलभ इंटरनेशनल के रविन्द्र प्रकाश ओझा ने बताया कि पॉलिथीन मानव शरीर के लिए बहुत ही घातक है और इसके उपयोग से कैंसर की संभावना बढ़ती है. उन्होंने कहा कि पॉलिथीन न केवल पर्यावरण को खराब कर रही है. बल्कि हमारे मानव जीवन पर भी बुरा प्रभाव डाल रही है. हम सभी को मिलकर पॉलिथीन का बहिष्कार करना चाहिए. रैली में सुलभ इंटरनेशनल के पदाधिकारियों के साथ ही निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस अवसर पर एईएन परिणीता, जेईएन अंकित पुरोहित, गिरीश पुरोहित भी मौजूद थे.