भोपालगढ़ (जोधपुर). राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी ने कहा कि नागरिक संशोधन एक्ट से किसी जाति, मजहब का कोई लेना-देना नहीं है. इससे किसी के अधिकार नहीं छीने जा रहे हैं, बल्कि नागरिकता संशोधन एक्ट तो नागरिकता देने को लेकर है. डूडी ने ये बातें ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कही.
राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण डूडी ने नागरिकता संशोधन कानून को सही बताया. डूडी ने कहा कि आम जनता के बीच इस कानून के सभी पहलुओं को सामने लाना है. जिससे किसी भी तरह की गलतफहमी जनता के बीच ना जाए. राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह बिल नागरिकता देने से जुड़ा है ना कि नागरिकता खत्म करने से.
यह भी पढ़ें. यहां ATM की हालत: बिन रुपए सब सून, खाली हाथ आते हैं और खाली हाथ चले जाते हैं
नागरिक संशोधन एक्ट से किसी जाति मजहब का कोई लेना-देना नहीं है. इससे किसी के अधिकार नहीं छीने जा रहे हैं बल्कि नागरिकता संशोधन एक्ट तो नागरिकता देने को लेकर है. देश से किसी को भी निकाला नहीं जा रहा है. डूडी ने कहा कि मोदी और अमित शाह को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने शरणार्थियों के दर्द को समझा और ये कानून लाकर देश की नागरिकता देने की सोची.