ETV Bharat / state

Rajasthan International Expo: राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो शुरू, कल शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री - Rajasthan International expo begins

राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो को सोमवार को शुभारंभ किया गया. तीन दिन चलने वाले इस एक्सपो में मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत शिरकत करेंगे.

Rajasthan International expo in Jodhpur begins
राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो शुरू, कल शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 8:50 PM IST

राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो शुरू, कल आएंगे सीएम गहलोत

जोधपुर. आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने फीता काटकर राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का शुभारंभ किया. इस मौके पर अरोड़ा ने कहा कि यह एक्सपो हर साल आयोजित होगा. जोधपुर के अलावा जयपुर में भी एक्सपो हर साल आयोजित होगा. अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को यहां आएंगे और एक्सपोर्टस को सम्मानित करेंगे.

अरोड़ा ने कहा कि यह सीएम के विजन के चलते संभव हुआ है. जोधपुर में आयोजित होने वाला यह एक्सपो इसी बजट घोषणा का मूर्त रूप है. उन्होंने बताया कि 17 देशों के बॉयर और बाइंग एजेंट्स भी यहां पहुंचे हैं. यहां जो स्टॉल हैं वे किसी इंटनेशनल फेयर के मुकाबले से कम नहीं हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहां आएंगे और एक्सपोर्टस को सम्मानित भी करेंगे.

पढ़ें: Rajasthan International Expo 2023: 20 से 22 मार्च तक होगा एक्सपो, 20 हजार विदेशी बॉयर्स को भेजा निमंत्रण

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत भी इस दौरान उपस्थित रहेंगी. एक्सपो को अंतिम दिन 22 मार्च को 12 बजे से आम जनता के लिए खोला जायेगा. इस अवसर पर रीको के स्वतंत्र निदेशक सुनील परिहार, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के कमिश्नर महेंद्र कुमार पारख, जोधपुर संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता भी उपस्थित रहे.

पढ़ें: Rajasthan International expo 20 से 22 मार्च तक, संचालन समिति ने लिया तैयारियों का जायजा

17 देशों से 95 और 234 इंडियन बॉयर्स लेंगे भाग: एक्सपो में भाग लेने के लिए प्रमुख रूप से यूएसए, यूके, रूस, सऊदी अरब, यूएई, स्वीडन, थाईलैंड, नीदरलैंड, कोलंबिया, मैक्सिको, घाना, सूडान, सेनेगल, मिस्र, बोलीविया, उगांडा, अल्बानिया, आदि 17 देशों के 95 बॉयर्स आए हैं. अकेले सेनेगल से 30 महिला बॉयर्स का समूह एक्सपो में भाग ले रहा है. 234 इंडियन बॉयर्स एक्सपो में शामिल हुए हैं. जिनको प्रदेश के हैण्डीक्राफ्ट सैक्टर के आर्टिजंस को इन बॉयर्स के साथ नेटवर्किंग करने का अवसर मिल रहा है. इस अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में हस्तशिल्प से लेकर वुडन एवं आयरन फर्नीचर, टैक्सटाईल्स, एग्रो एवं फुड प्रोडटक्स, सेरेमिक व अन्य उत्पादों को व्यापक स्तर प्रदर्शित किया गया है.

पढ़ें: जोधपुर में होगा राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो 2023

2 देशों के राजदूत भी शामिल: राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो में भाग लेने के लिए 2 देशों के विदेशी राजदूत एवं गणमान्य भाग ले रहे हैं. इनमें मंगोलिया के राजदूत गनबोल्ड डंमबजयय और यूएई दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन, माजिद अलनेखैलवी शामिल हैं. एक्सपो में भाग लेने के लिए जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बाड़मेर, अजमेर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, अलवर, चूरू, चौमूं आदि प्रमुख शहरों से लगभग 145 एग्जीबिटर्स भाग ले रहें हैं.

राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो शुरू, कल आएंगे सीएम गहलोत

जोधपुर. आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने फीता काटकर राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का शुभारंभ किया. इस मौके पर अरोड़ा ने कहा कि यह एक्सपो हर साल आयोजित होगा. जोधपुर के अलावा जयपुर में भी एक्सपो हर साल आयोजित होगा. अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को यहां आएंगे और एक्सपोर्टस को सम्मानित करेंगे.

अरोड़ा ने कहा कि यह सीएम के विजन के चलते संभव हुआ है. जोधपुर में आयोजित होने वाला यह एक्सपो इसी बजट घोषणा का मूर्त रूप है. उन्होंने बताया कि 17 देशों के बॉयर और बाइंग एजेंट्स भी यहां पहुंचे हैं. यहां जो स्टॉल हैं वे किसी इंटनेशनल फेयर के मुकाबले से कम नहीं हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहां आएंगे और एक्सपोर्टस को सम्मानित भी करेंगे.

पढ़ें: Rajasthan International Expo 2023: 20 से 22 मार्च तक होगा एक्सपो, 20 हजार विदेशी बॉयर्स को भेजा निमंत्रण

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत भी इस दौरान उपस्थित रहेंगी. एक्सपो को अंतिम दिन 22 मार्च को 12 बजे से आम जनता के लिए खोला जायेगा. इस अवसर पर रीको के स्वतंत्र निदेशक सुनील परिहार, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के कमिश्नर महेंद्र कुमार पारख, जोधपुर संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता भी उपस्थित रहे.

पढ़ें: Rajasthan International expo 20 से 22 मार्च तक, संचालन समिति ने लिया तैयारियों का जायजा

17 देशों से 95 और 234 इंडियन बॉयर्स लेंगे भाग: एक्सपो में भाग लेने के लिए प्रमुख रूप से यूएसए, यूके, रूस, सऊदी अरब, यूएई, स्वीडन, थाईलैंड, नीदरलैंड, कोलंबिया, मैक्सिको, घाना, सूडान, सेनेगल, मिस्र, बोलीविया, उगांडा, अल्बानिया, आदि 17 देशों के 95 बॉयर्स आए हैं. अकेले सेनेगल से 30 महिला बॉयर्स का समूह एक्सपो में भाग ले रहा है. 234 इंडियन बॉयर्स एक्सपो में शामिल हुए हैं. जिनको प्रदेश के हैण्डीक्राफ्ट सैक्टर के आर्टिजंस को इन बॉयर्स के साथ नेटवर्किंग करने का अवसर मिल रहा है. इस अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में हस्तशिल्प से लेकर वुडन एवं आयरन फर्नीचर, टैक्सटाईल्स, एग्रो एवं फुड प्रोडटक्स, सेरेमिक व अन्य उत्पादों को व्यापक स्तर प्रदर्शित किया गया है.

पढ़ें: जोधपुर में होगा राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो 2023

2 देशों के राजदूत भी शामिल: राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो में भाग लेने के लिए 2 देशों के विदेशी राजदूत एवं गणमान्य भाग ले रहे हैं. इनमें मंगोलिया के राजदूत गनबोल्ड डंमबजयय और यूएई दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन, माजिद अलनेखैलवी शामिल हैं. एक्सपो में भाग लेने के लिए जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बाड़मेर, अजमेर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, अलवर, चूरू, चौमूं आदि प्रमुख शहरों से लगभग 145 एग्जीबिटर्स भाग ले रहें हैं.

Last Updated : Mar 20, 2023, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.