जोधपुर. एडीजे भर्ती 2020 को लेकर रविवार को बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की कार्यकारिणी सभा की आवश्यक बैठक आयोजित हुई. यह बैठक सुनील बेनीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में एडीजे भर्ती परीक्षा-2020 से संबंधित विभिन्न बार संघों और अधिवक्ताओं से प्राप्त ज्ञापन और पत्रों पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न बार संघों और अधिवक्ताओं से प्राप्त ज्ञापन और पत्रों को मुख्य न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय को प्रेषित किया और इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया जाएगा.
इसके अलावा काउंसिल मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर मांग करेगी कि एडीजे भर्ती परीक्षा के सभी अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच करवाई जाय. साथ ही सभी अभ्यार्थियों को समान रुप से 10 बोनस अंक दिए जाए जिससे अधिक से अधिक अभ्यर्थी साक्षात्कार में उपस्थित होने की अर्हता प्राप्त कर सके. इन मांगों पर निर्णय नहीं होने की स्थिति में तब तक इस भर्ती के होने वाले साक्षात्कार को स्थगित किया जाए.
पढ़ें: जोधपुर: बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की हुई बैठक, कोरोना में मरे वकीलों के परिजनों को दी आर्थिक सहायता
बैठक में जगमाल सिंह चौधरी, राजेश पंवार, नवरंग सिंह चौधरी और चिरंजी लाल सैनी और अन्य सदस्यों ने भाग लिया. इसके अलावा विशिष्ट आमंत्रित सदस्यों में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के को-चेयरमैन, सुरेश चंद्र श्रीमाली व राजस्थान काउंसिल के को चेयरमैन इंद्ररराज चौधरी ने हिस्सा लिया.