जोधपुर. भाजपा के फायरब्रांड हिंदुवादी नेता और असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा को पार्टी जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में सभाओं के लिए बुला रही है. यह माना जा रहा है कि पार्टी मौजूदा दौर में चल रहे सनातन के मुदृदे को हर स्तर पर भुनाने की तैयारी में है. ऐसे में परिवर्तन यात्रा में सरमा की सभाएं करवाई जा रही हैं. खास बात यह है कि यह सभाएं जोधपुर शहर में नहीं होकर ग्रामीण इलाकों में हो रही है. जिससे युवाओं को आकर्षित किया जा सके.
इसके लिए पार्टी ने शेरगढ, लूणी और बिलाडा विधानसभा क्षेत्र को टारगेट किया है. तीनों सीटें अभी कांग्रेस के पास हैं. सरमा की तीन सभाएं आयोजित की जाएंगी. जिसमें सरमा भाजपा की नीति-रीति पर अपनी बात रखेंगे. उल्लेखनीय है कि भाजपा को हिंदुवादी चेहरे के रूप में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ अब असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा मिल गए हैं. भाजपा हर जगह चुनाव में सरमा का बेहतर उपयोग करती है. बिस्वा अपने भाषण में बखूबी हिंदू कार्ड खेलते हैं. वर्तमान में तमिलनाडु के नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को खत्म करने के बयान को लेकर सरमा लगातार आक्रामक बने हुए हैं.
प्रेस कांफ्रेंस और सभाएं होंगी: भाजपा देहात दक्षिण जिले के महामंत्री जसवंत सिंह इंदा के अनुसार असम के सीएम बुधवार सुबह 9 बजे शेरगढ के बालेसर पहुंचेंगे. यहां पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. इसके बाद वे पूरे दिन परिवर्तन संकल्प यात्रा के साथ रहेंगे. लूणी में उनकी पहली सभा होगी. इसके बाद डांगियावास व खेजडला में सभाएं होंगी. रात्रि विश्राम खेजडला में होगा. अगले दिन वे कोटा के लिए रवाना होंगे.
मौर्य आएंगे जोधपुर: रामदेवरा से शुरू हुई परिवर्तन संकल्प यात्रा का समापन 21 सितंबर को जोधपुर में होगा. इस दिन गांधी मैदान में बड़ी सभा का आयोजन रखा गया है. जिसके उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य संबोधित करेंगे. इसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सतीश पूनिया के भी आने की संभावना है.