जोधपुर. कांग्रेस की चौथी सूची में जोधपुर से दो प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. दोनों ही प्रत्याशी नए चेहरे हैं. पार्टी ने एक मौजूदा विधायक का टिकट काट दिया है. दोनों प्रत्याशी सुरक्षित सीटें भोपालगढ़ और बिलाड़ा के लिए घोषित किए गए हैं. इनमें भोपालगढ़ से गीता बरवड़ को और मोहनलाल कटारिया को बिलाड़ा से टिकट दिया गया है.
गीता बरवड़ पूर्व मंत्री स्व नरपत बरवड़ की पुत्री है. उनके पति डॉ जोगेश्वर गर्ग वर्तमान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में जोधपुर जोन के संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. जबकि मोहनलाल कटारिया पेशे से ठेकेदार हैं. गीता देवी को प्रत्याशी बनाए जाने की खुशी में कांग्रेस के कार्यकर्ता और उनके समर्थक बड़ी संख्या में घर पर जुटे और उन्हें बधाइयां दी. आरएलपी ने अपने मौजूदा प्रत्याशी को फिर उतारा है.
मां हारी, पुत्री जुटी थी क्षेत्र में: नरपत राम भरवाड़ जोधपुर की सुरक्षित सीट सूरसागर से विधायक रहे और राजस्व मंत्री भी बने थे. 2008 में जब भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित घोषित हुआ, तो कांग्रेस ने उनकी पत्नी हीरा देवी बरवड़ को वहां से टिकट दिया, लेकिन हीरा देवी चुनाव हार गई थीं. पिछले चुनाव में भी गीता बरवड़ ने अपनी दावेदारी जताई थी, लेकिन पार्टी ने पूर्व विधायक भंवर भलाई को मैदान में उतारा. वह भी चुनाव हार गए थे. गीता पिछले लंबे समय से भोपालगढ़ क्षेत्र में सक्रिय रही. दोनों लगातार क्षेत्र के दौरे कर रही थी.
पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: बीएपी ने जारी की चौथी लिस्ट, 3 उम्मीदवारों के नाम घोषित
पहले मिले संकेत, इसलिए तैयारी जारी रखी: गीता पिछले लंबे समय से भोपलागढ़ में सक्रिय थीं. हर दिन लगातार दौरे कर रही है. आज भी सूची के जारी हुई, तो वह क्षेत्र में थी. बताया जा रहा है कि उनको सीएम ने पहले ही संकेत दिए थे कि उन्हें पार्टी प्रत्याशी बना सकती है. गीता ने बताया कि उनको पार्टी और सीएम गहलोत पर भरोसा था कि वे उनको निराश नहीं करेंगे. गीता का कहना है कि वह अपने पिता के पद चिन्हों पर आगे चल कर जनता के काम करेगी.
पढ़ें: Rajasthan : कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
हीराराम का कटा टिकट: भीलवाड़ा से कांग्रेस के मौजूदा विधायक हीराराम मेघवाल का पार्टी ने इस बार टिकट काट दिया है. मेघवाल को पार्टी ने तीन मौके दिए थे, जिनमें दो बार वे चुनाव हार गए थे. पिछला चुनाव उन्होंने जीता था. बताया जा रहा है कि पार्टी के सभी सर्वे में उनकी स्थिति बहुत कमजोर आ रही थी. जिसके चलते पार्टी ने यहां प्रत्याशी बदलने का निर्णय लिया. भाजपा ने बिलाड़ा से पूर्व मंत्री अर्जुन राम गर्ग को प्रत्याशी घोषित किया है.