जोधपुर. चुनावी दौर में सोमवार का दिन जोधपुर में राजनीतिक हलकों में काफी व्यस्तता वाला रहेगा. कारण है कि आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल जोधपुर दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार जोधपुर के दौरे कर रहे हैं. वे सोमवार शाम को जोधपुर आएंगे और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान वे संगठन की ओर से आयोजित कार्यकर्ताओं के सामूहिक भोज में भी शामिल होंगे.
सोमवार रात को उनका रात्रि विश्राम जोधपुर में है. अगले दिन उदयपुर जाएंगे, लेकिन मंगलवार सुबह वे जोधपुर में कुछ शिलान्यास लोकार्पण के कार्यक्रम हो सकते हैं. फिलहाल, उसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इसके अलावा युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी जोधपुर आएंगे.
बेनीवाल का तूफानी दौरा : हनुमान बेनीवाल अपनी सत्ता संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को जोधपुर जिले के दौरे पर रहेंगे और चार विधानसभाओ को नापेंगे. खींवसर से जोधपुर जिले के आसोप से उनकी यात्रा शुरू होगी, जहां स्वागत कार्यक्रम होगा. पूरे दिन में कुल 8 कार्यक्रम रखे गए हैं, जिनमें तीन जन सभाएं हैं. पहली सभा भोपालगढ़ विधानसभा मुख्यालय पर होगी. दूसरी जोधपुर में पाल रोड पर और तीसरी लूणी के केरू में होगी. केरू की सभा पर सबकी नजर है, क्योंकि गत वर्ष यहां पूनिया की प्याऊ पर हुए विवाद के बाद से जाट और विश्नोई आमने-सामने हैं.
शेखावत भी आएंगे जोधपुर : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी सोमवार को जोधपुर आएंगे. वह लूणी के धुंधाड़ा रेलवे स्टेशन पर सोमवार से शुरू हो रहे बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन के ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना करेंगे. इसके बाद उनका सांवलिया में आयोजित प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने का कार्यक्रम है.