जोधपुर. सूरसागर की विधायक सूर्यकांता व्यास से बीती रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा बनी हुई है. अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. इसको लेकर गाहे-बगाहे भाजपा को चिंतित भी कर दिया है. यही कारण है कि बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर से रवाना होने के बाद भाजपा के नेता सूर्यकांता व्यास के पास पहुंचे. जीजी से सूरसागर और शहर विधानसभा सीट के चुनाव को लेकर मार्गदर्शन लिया.
जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने बताया कि सूर्यकांता 50 साल से भाजपा में है. 6 बार विधायक रही. उन्होंने सूरसागर और जोधपुर शहर दोनों जगहों से चुनाव लड़ें हैं. पार्टी ने इस बार सूरसागर से देवेंद्र जोशी को प्रत्याशी बनाया है. इसलिए हम जीजी से चुनाव लड़ने के लिए मार्गदर्शन लेने के लिए आए हैं. रात को सीएम की जीजी से मुलाकात पर सालेचा ने कहा कि यह हमारे नेताओं की क्रेडिबिलिटी है, जिसके चलते विपक्ष नेता मुख्यमंत्री उनसे मिलने आते हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शिष्टाचार की मुलाकात थी. इसके अलावा कुछ नहीं.
पढ़ें: Rajasthan Election 2023 : जोधपुर का चढ़ा सियासी पारा, आधी रात को जीजी से मिले सीएम अशोक गहलोत
जीजी ने कहा मेरे काम से मांगों वोट: सूर्यकांता व्यास ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैंने इन सालों में सूरसागर में करोड़ों रुपए के काम करवाए हैं. जनता को बताकर वोट मांगों और लोगों को बताओ. जीजी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रत्येक को 10-20 घर का जिम्मा देकर फील्ड में जाना चाहिए. जिससे हर मतदाता तक पहुंच होगी.