भोपालगढ़ (जोधपुर). गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोपालगढ़ उपखंड स्तरीय समारोह में उल्लेखनीय कार्यों के लिए अधिकारी और कर्मचारियों का सम्मान यूं तो हर बार होता है, लेकिन इस साल यह सम्मान सवालों के घेरे में रहा. जिन घटनाक्रमों को लेकर भोपालगढ़ विधायक उपखंड स्तर पर धरने में बैठे थे. उन्हीं से जुड़े अधिकारी को उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल की ओर से सम्मानित किया गया.
दरअसल, भोपालगढ़ उपखंड स्तरीय राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस अवसर पर समारोह कस्बे के परसराम मदेरणा स्टेडियम में मनाया गया. ऐसे में अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले 50 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.
इस दौरान भोपालगढ़ थानाधिकारी राजेंद्र खदाव को कानून व्यवस्था में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया. समारोह में सम्मानित होने के लिए मंच पर आए भोपालगढ़ थानाधिकारी राजेंद्र खदाव को मंच पर आसीन भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने भोपालगढ़ में पिछले 1 साल में 30-35 लाख की 2 बड़ी-बड़ी चोरियां जिसमें एक साटिया परिवार, एक किसान परिवार और एक दर्जन छोटी मोटी चोरियों का खुलासा नहीं होने पर विरोध जताकर कहा कि यह सम्मान तभी सफल होता जब आप भोपालगढ़ में चोरियों का खुलासा कर यह सम्मान लेते.
पढ़ें- जोधपुर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, 50 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
इसके साथ ही भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल और पुलिस सीओ धर्मेंद्र डूकिया से कहा कि 1 सप्ताह में भोपालगढ़ में चोरियों का खुलासा नहीं हुआ तो वह स्वंय भोपालगढ़ उपखंड मुख्यालय पर धरने पर बैठ जाएंगे.