जोधपुर: शहर में बढ़ते डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से घरों का सर्वे करवाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया जा रहा है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत एएनएम और नर्सेज को शहर में लगातार 10 दिन तक ड्यूटी पर लगाने का विरोध शुरू हो गया है. ऐसे में शुक्रवार को ग्रामीण नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष प्रीति रामदेव के नेतृत्व में सैकंड़ो स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
इसके विरोध में ग्रामीण नर्सेज और एएनएम ने शुक्रवार को सीएमएचओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर ड्यूटी लगातार नहीं लगाने की मांग की है. उनकी मांग है कि पूरे सर्वे में उन्हें ही क्यों लगाया जा रहा है. जबकी शहर के कर्मचारियों को नहीं लगाया गया है. इनका आरोप है कि वो भी तो सर्वे कर सकते हैं.
पढ़ें: जोधपुर: विधायक भी डेंगू की चपेट में, 16 नए रोगी आए सामने
उनका कहना है कि अगर 10 दिनों तक ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य कर्मी दूर रहेंगे तो क्षेत्र के निवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं का लाभ नहीं मिलेगा. प्रीति रामदेव ने कहा कि विभाग को इस कार्य में शहरी स्टाफ के साथ-साथ नर्सिंग स्टूडेंट्स की सेवाएं भी लेनी चाहिए. अगर पूरा भार ग्रामीण क्षेत्र के कर्मचारियों पर डाला गया तो उनके क्षेत्र में सेवाएं कौन देगा.