ETV Bharat / state

तालाब में डूबे व्यक्ति का नहीं उठाया शव, परिजनों ने पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 4:51 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 3:43 PM IST

जोधपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में गुरों का तालाब में एक 45 साल के व्यक्ति की डूबने से मौत हो (Man drowned in pond in Jodhpur) गई. इस मामले में मृतक के पुत्र का आरोप है कि चार दिन पहले उनके घर पर तीन युवकों ने हमला किया था. इस मामले में पुलिस कार्रवाई से उसके पिता असंतुष्ट थे. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जबकि पुलिस ने आरोपों को निराधार बताया है.

protest in man drowned in pond case
तालाब में डूबे व्यक्ति का नहीं उठाया शव, परिजनों ने पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप

जोधपुर. प्रतापनगर थाना क्षेत्र के गुरों का तालाब में मंगलवार रात को चानणा भाकर निवासी 45 वर्षीय रूपाराम की डूबने से हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. परिजन एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना देकर बैठ गए (protest in man drowned in pond case) हैं. मौत के लिए जिम्मेदार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

मृतक के पुत्र त्रिलोक का आरोप है कि चार दिन पहले उनके घर पर तीन युवकों ने हमला किया था. उस मामले में पुलिस ने सही कार्रवाई नहीं की. ​इससे परेशान होकर कल रात को उसके पिता घर से निकल थे. उन्हें रात को सूचना मिली की उनका शव गुरों का तालाब में मिला है. अब उनकी हत्या हुई है या वह खुद तालाब में कूदे थे, इसकी जांच करनी होगी. त्रिलोक ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके छोटे भाई का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. उस मामले में पुलिस ने समझौता करवाया था. लेकिन 29 अक्टूबर की रात को 2 बजे हमारे घर पर तीन युवकों ने पेट्रोल डाला और आग गला दी. इससे एक बाइक भी जल गई.

तालाब में डूबे व्यक्ति का नहीं उठाया शव

पढ़ें: जैसलमेरः पोकरण के अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने लगाए डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप

इसकी रिपोर्ट पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. रात को हम आरोपियों के घर ले गए. लेकिन पुलिस ने वहां मौजूद एक जने को गिरफ्तार नहीं किया. दो दिन बाद हमने ही एक आरोपी को पुलिस को सौंपा था. पुलिस की अनदेखी से मेरे पिता परेशान थे. वहीं प्रताप नगर थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने कहा कि 29 की रात 2 बजे की घटना के बाद हमने सुबह 4 बजे ही मामला दर्ज किया था. 2 दिन बाद एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया. कल शाम को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. लेकिन वह अभी एमजीएच में भर्ती है. पुलिस ने इस मामले में कोई लापरवाही नहीं की है. फिलहाल समझाइश कर रहे हैं.

जोधपुर. प्रतापनगर थाना क्षेत्र के गुरों का तालाब में मंगलवार रात को चानणा भाकर निवासी 45 वर्षीय रूपाराम की डूबने से हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. परिजन एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना देकर बैठ गए (protest in man drowned in pond case) हैं. मौत के लिए जिम्मेदार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

मृतक के पुत्र त्रिलोक का आरोप है कि चार दिन पहले उनके घर पर तीन युवकों ने हमला किया था. उस मामले में पुलिस ने सही कार्रवाई नहीं की. ​इससे परेशान होकर कल रात को उसके पिता घर से निकल थे. उन्हें रात को सूचना मिली की उनका शव गुरों का तालाब में मिला है. अब उनकी हत्या हुई है या वह खुद तालाब में कूदे थे, इसकी जांच करनी होगी. त्रिलोक ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके छोटे भाई का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. उस मामले में पुलिस ने समझौता करवाया था. लेकिन 29 अक्टूबर की रात को 2 बजे हमारे घर पर तीन युवकों ने पेट्रोल डाला और आग गला दी. इससे एक बाइक भी जल गई.

तालाब में डूबे व्यक्ति का नहीं उठाया शव

पढ़ें: जैसलमेरः पोकरण के अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने लगाए डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप

इसकी रिपोर्ट पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. रात को हम आरोपियों के घर ले गए. लेकिन पुलिस ने वहां मौजूद एक जने को गिरफ्तार नहीं किया. दो दिन बाद हमने ही एक आरोपी को पुलिस को सौंपा था. पुलिस की अनदेखी से मेरे पिता परेशान थे. वहीं प्रताप नगर थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने कहा कि 29 की रात 2 बजे की घटना के बाद हमने सुबह 4 बजे ही मामला दर्ज किया था. 2 दिन बाद एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया. कल शाम को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. लेकिन वह अभी एमजीएच में भर्ती है. पुलिस ने इस मामले में कोई लापरवाही नहीं की है. फिलहाल समझाइश कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 3, 2022, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.