ETV Bharat / state

गहलोत के गृह नगर में खाकी पर आरोप, वांछित हिस्ट्रीशीटर कैलाश मांजू बोला - पुलिस ने लिए इतने करोड़ रुपए, शांति कैसे होगी - झंवर एएसआई जब्बरसिंह की खबरें

इनामी बदमाश कैलाश मांजू ने वीडियों जारी कर जोधपुर एसएचओ परमेश्वरी बिश्नोई और एएसआई जब्बार सिंह पर करोड़ों रुपए लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Jun 13, 2023, 1:11 PM IST

जोधपुर. हिस्ट्रीशीटर और एक लाख के इनामी बदमाश कैलाश मांजू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. मांजू का यह वीडियो जारी होते ही वायरल हो गया. लंबे समय से फरार चल रहे मांजू वीडियो में पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की झंवर थानाधिकारी परमेश्वरी बिश्नोई और एएसआई जब्बरसिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

वीडियो में कैलाश बोल रहा है कि उसके विरोधी दिनेश बंबानी और विक्रम सिंह नांदिया ने झंवर एसएचओ परमेश्वरी और एएसआई को दो करोड़ रुपए दिए हैं. सभी बदमाश इनके संपर्क में हैं, जब तक परमेश्वरी जोधपुर में रहेगी, शांति नहीं होगी. कैलाश मांजू का यह वीडियो लगातार पश्चिमी राजस्थान में वायरल हो रहा है. उसकी तरफ से लगाए गए आरोपों की फिलहाल किसी तरह से पुष्टि नहीं हुई है.

खुद को निशाना बनाने की बात : लगातार खाकी के एक्शन और खुद पर 1 लाख रुपये के इनाम घोषित होने के बाद जारी इस वीडियो में कैलाश मांजू ने पुलिस के मार्फत उसके खिलाफ दो मामले दर्ज करवाने का भी आरोप लगाया है. इसमें एक एसएचओ और एएसआई पर अन्य बदमाश विक्रम और दिनेश बंबानी से रुपए लेने के आरोप हैं. इन आरोपों में कहा गया है कि राकेश मांजू पर हमले के मामले में नामजद आरोपी होने पर भी बंबानी ने परमेश्वरी के जरिए पुलिस को दो करोड़़ रुपए देकर नाम निकलवा लिया है. वीडियो में कैलाश मांजू कह रहा है कि उसने लंबे समय से कोई अपराध नहीं किया है. जब पुलिस कहेगी पेश हो जाऊंगा. एसएचओ पर लगे आरोप पर डीसीपी पश्चिम गौरव यादव का कहना है कि कैलाश मांजू फरार चल रहा है. आरोपों की जांच करवाएंगे.

पढ़ें Jodhpur Gangster: लॉरेंस बिश्वोई व कैलाश मांजू के खिलाफ चलेगा संयुक्त ऑपरेशन, पुलिस ने बनाई योजना

हाई सिक्योरिटी जेल और लॉरेंस से कनेक्शन : कैलाश मांजू ने आरोप लगाया कि हाई सिक्योरिटी जेल में रहने के दौरान दिनेश और विक्रम लॉरेंस के संपर्क में आए थे. वहीं से उन्होंने हथियार लिए और अब लगातार धमकी दे रहे हैं कि राकेश मांजू पर जो हमला करवाया था, ऐसी फायरिंग और करवाएंगे. विक्रम लोगों से कह रहा है कि पैसे के बल पर जोधपुर पुलिस बिक जाती है, अभी और बड़े कांड करवाएगा. वीडियो में मांजू ने आरोप लगाया कि दिनेश ने परमेश्वरी को i20 कार गिफ्ट की है. वो लगातार इसे पैसे देता रहता है. जब परमेश्वरी की शिकायतें हुई, तो उसे हटाया गया लेकिन वह वापस आ गई. जब तक परमेश्वरी जोधपुर में रहेगी, बदमाश उसके संपर्क में रहेंगे और शहर में शांति नहीं रहेगी. दिनेश बंबनी के साथ अपने विवाद पर कैलाश ने कहा है कि पैसे का विवाद नहीं है, दिनेश ने उसके दोस्त पर हमला करवाया था. दिनेश शहर में सट्टा, जुआ, सेक्स रैकेट चला रहा है. एसएचओ परमेश्वरी का कहना है कि आरोप गलत है, एक लाख का इनाम घोषित होने के बाद उसे पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

जोधपुर. हिस्ट्रीशीटर और एक लाख के इनामी बदमाश कैलाश मांजू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. मांजू का यह वीडियो जारी होते ही वायरल हो गया. लंबे समय से फरार चल रहे मांजू वीडियो में पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की झंवर थानाधिकारी परमेश्वरी बिश्नोई और एएसआई जब्बरसिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

वीडियो में कैलाश बोल रहा है कि उसके विरोधी दिनेश बंबानी और विक्रम सिंह नांदिया ने झंवर एसएचओ परमेश्वरी और एएसआई को दो करोड़ रुपए दिए हैं. सभी बदमाश इनके संपर्क में हैं, जब तक परमेश्वरी जोधपुर में रहेगी, शांति नहीं होगी. कैलाश मांजू का यह वीडियो लगातार पश्चिमी राजस्थान में वायरल हो रहा है. उसकी तरफ से लगाए गए आरोपों की फिलहाल किसी तरह से पुष्टि नहीं हुई है.

खुद को निशाना बनाने की बात : लगातार खाकी के एक्शन और खुद पर 1 लाख रुपये के इनाम घोषित होने के बाद जारी इस वीडियो में कैलाश मांजू ने पुलिस के मार्फत उसके खिलाफ दो मामले दर्ज करवाने का भी आरोप लगाया है. इसमें एक एसएचओ और एएसआई पर अन्य बदमाश विक्रम और दिनेश बंबानी से रुपए लेने के आरोप हैं. इन आरोपों में कहा गया है कि राकेश मांजू पर हमले के मामले में नामजद आरोपी होने पर भी बंबानी ने परमेश्वरी के जरिए पुलिस को दो करोड़़ रुपए देकर नाम निकलवा लिया है. वीडियो में कैलाश मांजू कह रहा है कि उसने लंबे समय से कोई अपराध नहीं किया है. जब पुलिस कहेगी पेश हो जाऊंगा. एसएचओ पर लगे आरोप पर डीसीपी पश्चिम गौरव यादव का कहना है कि कैलाश मांजू फरार चल रहा है. आरोपों की जांच करवाएंगे.

पढ़ें Jodhpur Gangster: लॉरेंस बिश्वोई व कैलाश मांजू के खिलाफ चलेगा संयुक्त ऑपरेशन, पुलिस ने बनाई योजना

हाई सिक्योरिटी जेल और लॉरेंस से कनेक्शन : कैलाश मांजू ने आरोप लगाया कि हाई सिक्योरिटी जेल में रहने के दौरान दिनेश और विक्रम लॉरेंस के संपर्क में आए थे. वहीं से उन्होंने हथियार लिए और अब लगातार धमकी दे रहे हैं कि राकेश मांजू पर जो हमला करवाया था, ऐसी फायरिंग और करवाएंगे. विक्रम लोगों से कह रहा है कि पैसे के बल पर जोधपुर पुलिस बिक जाती है, अभी और बड़े कांड करवाएगा. वीडियो में मांजू ने आरोप लगाया कि दिनेश ने परमेश्वरी को i20 कार गिफ्ट की है. वो लगातार इसे पैसे देता रहता है. जब परमेश्वरी की शिकायतें हुई, तो उसे हटाया गया लेकिन वह वापस आ गई. जब तक परमेश्वरी जोधपुर में रहेगी, बदमाश उसके संपर्क में रहेंगे और शहर में शांति नहीं रहेगी. दिनेश बंबनी के साथ अपने विवाद पर कैलाश ने कहा है कि पैसे का विवाद नहीं है, दिनेश ने उसके दोस्त पर हमला करवाया था. दिनेश शहर में सट्टा, जुआ, सेक्स रैकेट चला रहा है. एसएचओ परमेश्वरी का कहना है कि आरोप गलत है, एक लाख का इनाम घोषित होने के बाद उसे पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

Last Updated : Jun 13, 2023, 1:11 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.